Bihar Politics: सम्राट चौधरी और योगी आदित्यनाथ की तुलना पर RJD का बड़ा बयान - ETV BHARAT BIHAR
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया पोस्टर अब भी चर्चा में है. पोस्टर में सम्राट चौधरी की तुलना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने चुटीले अंदाज में कहा कि कहां एक शादीशुदा की तुलना कुंवारे व्यक्ति से की जा रही है. योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और सम्राट चौधरी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं. अब खुद देखिए किस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहे हैं. योगी कुंवारे हैं और सम्राट चौधरी शादीशुदा हैं. जहां तक बिहार की बात है, बिहार में भारतीय जनता पार्टी दूर-दूर तक नहीं दिखेगी. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. इस बार भारतीय जनता पार्टी को बिहार में एक भी सीट नहीं मिलेगी. पोस्टर तो कोई भी आदमी लगा सकता है. पोस्टर लगाने के लिए कोई भी स्वतंत्र है. ऐसी बात थोड़ी है कि कोई बड़ी कंपनी ने उनका पोस्टर लगा दिया या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी को प्रोजेक्ट कर दिया है. जनता भी महागठबंधन के घटक दलों को ही वोट देकर लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने का काम करेगी. इनका कोई भी मॉडल बिहार में चलने वाला नहीं है.