Bihar Politics: छपरा में RJD नेता के अपहरण के बाद गरमाई सियासत, BJP बोली..'बिहार में फिर से अपहरण उद्योग शुरू' - छपरा में RJD नेता का अपहरण
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार में एक के बाद एक अपहरण की घटना सामने आ रही है. ऐसे में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि क्या बिहार में फिर से अपहरण का उद्योग शुरू हो गया है. आज छपरा से आरजेडी नेता को बदमाशों ने अगवा कर लिया. कुछ दिन पहले एनएएमसीएच के एक विभागाध्यक्ष गायब हो गए हैं. उनके परिजन भी उनकी किडनैपिंग की आशंका जता रहे हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार पर सीधा हमला कर रही है. यूं भी, सूबे में बढ़ रहे अपराध को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमलावर है. उनका कहना है कि एक बार फिर से बिहार को पुराने दौर में ले जाया जा रहा है. कहीं बिहार में नए महागठबंधन सरकार के नेतृत्व में फिर से जंगलराज की वापसी न हो जाए. अहले सुबह छपरा से आरजेडी नेता सुनील कुमार राय का अपहरण हो जाना और राजधानी पटना से एक बड़े चिकित्सक का गायब हो जाना व 15 दिन बाद भी कोई अता-पता न चलना, यह घटनाएं लोगों में डर पैदा कर रही है.