हैदराबाद: पॉलिटिक्स में डेब्यू करने वाले तमिल सुपरस्टार अपनी आखिरी फिल्म थलापति 69 के साथ फिल्मों को अलविदा कहेंगे. इसीलिए फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म के अनाउंसमेंट के दिन से ही दर्शक फिल्म की हर एक अपडेट का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. अब आखिरकार विजय ने इस इंतजार को खत्म करते हुए फाइनली 'थलापति 69' से पहली झलक दिखाने का फैसला किया है.
कब सामने आएगी थलापति 69 की पहली झलक
केवीएन प्रोडक्शन ने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर विजय की आखिरी फिल्म का अपडेट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 69% पूरी हो चुकी है. इसी के साथ इसका फर्स्ट लुक रिपब्लिक डे के मौके पर 26 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. इस अपडेट के साथ केवीएन प्रोडक्श ने विजय की अब तक की तमाम फिल्मों को मिलाकर एक शानदार वीडियो बनाया जिसमें 'थलापति 69' समेत उनकी फिल्मों की झलक है.
विजय की आखिरी फिल्म है 'थलापति 69'
थलापति 69 साउथ स्टार विजय की आखिरी फिल्म है. अनाउंसमेंट पोस्टर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पॉलिटिक्स से जुड़ी होगा क्योंकि पोस्टर पर लिखा है- 'द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी'. इस फिल्म के बाद विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर अपने पॉलिटिकल करियर पर ध्यान देंगे.
Update oda vandhurkom 🤗
— KVN Productions (@KvnProductions) January 24, 2025
69% completed ███░░#Thalapathy69FirstLookOnJan26 🔥#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss @LohithNK01 @sathyaDP @ActionAnlarasu… pic.twitter.com/FA2MbAjdAY
कब रिलीज होगी फिल्म
थलापति विजय की यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार ने इस फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये फीस ली है. कहा जा रहा है कि विजय ने फीस लेने के मामले में इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख ने अब तक 250 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज की है.
विजय की पिछली रिलीज द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम थी जो कि ब्लॉकबस्टर गई थी. जिसे वेंकट प्रभु ने निर्देशित किया था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तमिल सिनेमा के लिए कई शानदार रिकॉर्ड बनाए.