Bihar Politics: राहुल गांधी के सामने नीतीश का नतमस्तक होना जनता का दुर्भाग्य, बोले प्रिंस राज- कभी ऐसा सोचा नहीं था - राहुल गांधी के सामने नीतीश का नतमस्तक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि जो नेता बिहार के 8 बार मुख्यमंत्री बने हैं, वो कुर्सी के लिए इस तरह दूसरे के सामने नतमस्तक होंगे, सोची नहीं था. दिल्ली में जिस तरह से सीएम नीतीश राहुल गांधी से मिले, उसकी एक तस्वीर सामने आई है. उसे देखकर लगता है कि उन्हे बिहार की चिंता नहीं है. कुर्सी के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं. वहीं वैशाली में दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की हत्या को लेकर भी सांसद प्रिंस राज ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं. बिहार में दलितों पर जुल्म होता है, हत्या होती है लेकिन सरकार घटनाओं के बाद पीड़ित और उनके परिवारों से मिलने तक नहीं जाती है. सीएम नीतीश को सिर्फ देश का पीएम बनने की चिंता है. उन्हें जनता से कुछ लेना देना नहीं है.