सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शनिवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) में कमाल की बल्लेबाजी की और मात्र 58 गेंदों में सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया है. पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने बिग बैश में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
बीबीएल में सबसे ज्यादा शतक
मैच में 35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सिर्फ़ 64 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और सात छक्के भी शामिल थे. स्मिथ की इस तूफानी पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रहा.
स्मिथ का यह चौथा टी20 शतक था जबकि बीबीएल के इतिहास में तीसरा शतक है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी 'बेन मैकडरमोट' के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लेकिन खास बात यह है कि स्मिथ ने यह उपलब्धि अपनी 32वीं बीबीएल की पारी में हासिल की, जबकि मैक्डरमॉट ने लीग में 100 मैच खेले हैं.
Steve Smith is something else 😲
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
Here's all the highlights from his 121* off 64 balls. #BBL14 pic.twitter.com/MTo82oWAv1
बता दें कि यह स्मिथ का मौजूदा बीबीएल सीजन में पहला प्रदर्शन था, हाल के दिनों में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद स्मिथ सिडनी सिक्सर्स में शामिल हुए थे. टी20 सर्किट में उनकी वापसी सनसनीखेज रही. क्योंकि पिछले सीजन में उनके एकमात्र बीबीएल मैच में शून्य पर आउट होने के बाद उनकी टी 20 में वापसी पर संदेह था.
स्मिथ के टी20 का पहला शतक
स्मिथ का टी20 में पहला शतक 2016 के इंडियन प्रीमियर लीग में आया था, जब वो राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ 54 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी. इसके बावजूद स्मिथ 2021 से आईपीएल से दूर हैं और सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित 2024 की मेगा नीलामी में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.
You'll never see anything better than that 🤯
— Sydney Sixers (@SixersBBL) January 11, 2025
222 is our highest ever total 👏👏👏
Time to defend! pic.twitter.com/xk6hYcze6b
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन
स्मिथ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने पांच मैचों में 34.88 की औसत और 54.99 की स्ट्राइक-रेट से 314 रन बनाए. इस के आलावा स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने से मात्र एक रन पीछे हैं.
बीबीएल 2025 के प्लेऑफ में नजर नहीं आएंगे स्मिथ
बीबीएल 2025 के सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए स्मिथ की उपलब्धता राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण सीमित है. क्योंकि 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है. इस वजह से स्मिथ 21 जनवरी से शुरू होने वाले बिग बैश के प्लेऑफ में नजर नहीं आएंगे जो कि सिक्सर्स के लिए एक बड़ा नुकसान होगा.