पैरों में पड़ गये छाले, पूरा किया 2000 km का सफर, मुंबई से पैदल दरभंगा पहुंचा हरवंश - latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसा जिले के पंचोभ गांव का रहने वाला युवक हरवंश पैदल चलकर 22 दिन बाद अपने घर पहुंचा. पैदल चलते हुए हरवंश के पैर फट गए, लेकिन उसने अपनी हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात लगातार चलकर वो अपने गांव पहुंच गया. ईटीवी भारत से बात करते हुए उसने कहा कि अगर वो गांव नहीं आता तो, वहां भूख से ही मर जाता. क्योकि उसके ठेकेदार ने रुपया देने से इंकार कर दिया था.