ETV Bharat / bharat

तेजस्वी पर नित्यानंद के बयान पर भड़के तेजप्रताप, कहा- 'उन्हें पागलखाना में होना चाहिए, उनको इलाज की जरूरत' - TEJ PRATAP YADAV

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाया, जिस पर तेज प्रताप यादव ने उनका मानसिक स्वास्थ्य पर तंज कसा-

ETV Bharat
तेज प्रताप यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 7:29 PM IST

पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज अचानक राजद कार्यालय पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं तथा नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

नित्यानंद राय के बयान पर तेज प्रताप का पलटवार : तेज प्रताप से जब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय द्वारा बिहार की जनता के बारे में दिए गए बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह भाजपा और आरएसएस के सोच वाले लोग हैं. तेज प्रताप ने कहा, "जो इस तरह के बयान दे रहे हैं, उनके बारे में यह साफ है कि इनका जगह पागलखाना में होना चाहिए. इन्हें रांची के पागलखाना भेज देना चाहिए और इलाज की जरूरत है."

नित्यानंद राय के बयान पर तेज प्रताप का पलटवार (ETV Bharat)

नित्यानंद राय ने क्या कहा था? : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाल ही में कहा था कि बिहार की जनता अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सत्ता नहीं देगी. उन्होंने यह बयान राज्य में विपक्षी दलों के बढ़ते प्रभाव को लेकर दिया था. नित्यानंद राय के मुताबिक, तेजस्वी यादव को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा और उनका नेतृत्व असफल रहेगा. इस बयान पर तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नित्यानंद राय का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें रांची के पागलखाना भेजकर इलाज की जरूरत है.

तेजस्वी और नीतीश की यात्राओं में अंतर : तेज प्रताप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ यात्रा कर रहे तेजस्वी यादव की यात्राओं में अंतर बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और जो वादा किया है उसे निभाने की बात कर रहे हैं. जबकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा का बिहार की जनता मूल्यांकन कर रही है.

समस्तीपुर में विरोध और छात्रों के मुद्दे पर तेज प्रताप की टिप्पणी : समस्तीपुर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान छात्रों ने 'गो बैक' का नारा लगाया था, इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रखी और कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं और छात्रों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, जिसे राज्य की जनता देख रही है.

नीतीश कुमार के दही चूरा भोज पर तेज प्रताप का बयान : जब तेज प्रताप से पूछा गया कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके यहां दही चुरा भोज में आएंगे तो वह क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा, "हमारे दरवाजे पर जो भी आएगा उसका हम आदर करेंगे. हम ऐसे लोग हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम उनके साथ जाएंगे."

प्रशांत किशोर पर तेज प्रताप का तंज : तेज प्रताप ने प्रशांत किशोर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह अस्पताल में हैं या आंदोलन कर रहे हैं, तो आज तक कोई भी उनसे मिलने नहीं गया है. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनका आंदोलन सिर्फ दिखावे के लिए है और छात्र या अभ्यर्थियों के हित के लिए उनकी कोई वास्तविक मंशा नहीं है.

ये भी पढ़ें-

'मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है', तेज प्रताप का फिर छलका महुआ विधानसभा प्रेम

'तेज प्रताप के घर का सारा चूहा खा लिए हैं, कुछ बचा है तो वो भी भेज दें खा लेंगे', जीतन राम मांझी

पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज अचानक राजद कार्यालय पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं तथा नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

नित्यानंद राय के बयान पर तेज प्रताप का पलटवार : तेज प्रताप से जब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय द्वारा बिहार की जनता के बारे में दिए गए बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह भाजपा और आरएसएस के सोच वाले लोग हैं. तेज प्रताप ने कहा, "जो इस तरह के बयान दे रहे हैं, उनके बारे में यह साफ है कि इनका जगह पागलखाना में होना चाहिए. इन्हें रांची के पागलखाना भेज देना चाहिए और इलाज की जरूरत है."

नित्यानंद राय के बयान पर तेज प्रताप का पलटवार (ETV Bharat)

नित्यानंद राय ने क्या कहा था? : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाल ही में कहा था कि बिहार की जनता अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सत्ता नहीं देगी. उन्होंने यह बयान राज्य में विपक्षी दलों के बढ़ते प्रभाव को लेकर दिया था. नित्यानंद राय के मुताबिक, तेजस्वी यादव को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा और उनका नेतृत्व असफल रहेगा. इस बयान पर तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नित्यानंद राय का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें रांची के पागलखाना भेजकर इलाज की जरूरत है.

तेजस्वी और नीतीश की यात्राओं में अंतर : तेज प्रताप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ यात्रा कर रहे तेजस्वी यादव की यात्राओं में अंतर बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और जो वादा किया है उसे निभाने की बात कर रहे हैं. जबकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा का बिहार की जनता मूल्यांकन कर रही है.

समस्तीपुर में विरोध और छात्रों के मुद्दे पर तेज प्रताप की टिप्पणी : समस्तीपुर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान छात्रों ने 'गो बैक' का नारा लगाया था, इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रखी और कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं और छात्रों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, जिसे राज्य की जनता देख रही है.

नीतीश कुमार के दही चूरा भोज पर तेज प्रताप का बयान : जब तेज प्रताप से पूछा गया कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके यहां दही चुरा भोज में आएंगे तो वह क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा, "हमारे दरवाजे पर जो भी आएगा उसका हम आदर करेंगे. हम ऐसे लोग हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम उनके साथ जाएंगे."

प्रशांत किशोर पर तेज प्रताप का तंज : तेज प्रताप ने प्रशांत किशोर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह अस्पताल में हैं या आंदोलन कर रहे हैं, तो आज तक कोई भी उनसे मिलने नहीं गया है. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनका आंदोलन सिर्फ दिखावे के लिए है और छात्र या अभ्यर्थियों के हित के लिए उनकी कोई वास्तविक मंशा नहीं है.

ये भी पढ़ें-

'मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है', तेज प्रताप का फिर छलका महुआ विधानसभा प्रेम

'तेज प्रताप के घर का सारा चूहा खा लिए हैं, कुछ बचा है तो वो भी भेज दें खा लेंगे', जीतन राम मांझी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.