VIDEO: शराबबंदी में भी मिल रही दारू-'हम तो नाचेंगे.. देख लीजिए नीतीश जी शराबमुक्त बिहार का कमाल' - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
सहरसा: बिहार में शराबबंदी सिर्फ कहने के लिए है, पूरे प्रदेश में खुलेआम दारू बिक रही है. इसका प्रमाण एक वायरल हो रहा एक वीडियो है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक शराबी नशे में टल्ली होकर सड़क पर नाच रहा है. एक आदमी नीतीश जी को चुनौती देते हुए झूमते शख्स को दिखाकर शराबबंदी की हवा निकाल रहा है. वीडियो में शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि- 'देख लीजिए नीतीश जी आपके शराबमुक्त बिहार का कमाल. शराबबंदी में भी दारू खूब मिल रही है. हम तो खुशी में ऐसे ही नाचेंगे.' देखें वीडियो-