ETV Bharat / bharat

बिहार में चलती ट्रेन में बदमाशों का खूनी खेल, यात्री की गोली मारकर हत्या, सामने आई वजह - SHOT DEAD IN TRAIN

बिहार में किऊल-जमालपुर रेल लाइन पर ट्रेन में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब मर्डर की वजह सामने आ गई है.

Youth Killed On howrah gaya express
लखीसराय में चलती ट्रेन में युवक की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 10:19 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 10:56 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में चलती ट्रेन में हत्या से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. मंगलवार की शाम को किऊल जमालपुर रेल लाइन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अब तक की जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

चलती ट्रेन में युवक की हत्या: इस संबध में किऊल रेल के सीनियर डीएसपी मो. एजाज ने बताया कि गया-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को किऊल रेलवे स्टेशन से शाम 4.44 बजे खुली थी. 4.47 बजे के आसपास यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी कि एक यात्री की हत्या कर दी गई है. उसके सिर में गोली मारी गई है. रेल डीएसपी ने बताया कि मृतक की पहचान महिसोना के रहने वाले धमेंद्र कुमार साह के रूप में हुई है.

हावड़ा गया एक्सप्रेस में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

जमीन विवाद में मारी गोली: वहीं, किऊल रेलवे इस्पेक्टर अरंविद कुमार ने बताया कि मृतक के पास से जमीन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. उन्हीं कागजात से मृतक की पहचान हुई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्या यह पता चलता है कि जमीन विवाद को लेकर ही धर्मेंद्र साह की हत्या की गई है.

"पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक धर्मेंद्र कुमार के बैग से संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं. जिससे लग रहा है कि जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस तमाम पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है."- अरंविद कुमार, रेलवे इस्पेक्टर, किऊल

Youth Killed On howrah gaya express
किऊल-जमालपुर रेलखंड के बीच मारी गोली (ETV Bharat)

क्या बोले रेल यात्री?: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दो लोगों के हाथ में पिस्तौल थी. हावड़ा-गया एक्सप्रेस में मौजूद दिलीप यादव ने बताया कि जैसे ही ट्रेन खुली कुछ दूरी के बाद ही उस यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद सभी ट्रेन से कूद गए. इस घटना के बाद हमलोग भी दहशत में आ गए.

"किऊल रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली, कुछ दूर जाने के बाद उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद 4-5 लोग भागने लगे, हमें लगता है कि उन्हीं लोगों ने गोली मारी थी. गोली लगने के बाद ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई थी."- दिलीप यादव, रेल यात्री

कौन था मृतक रेल यात्री?: मृतक मृतक धर्मेंद्र कुमार साह लखीसराय जिले के महिसोना का रहने वाला था. ग्रामीणों के मुताबिक वह रिश्ते में सहदेव साह का दूर का नाती थी. सहदेव को संतान नहीं थी, जिस वजह से उसने धर्मेंद्र को पोशपुत (गोद लिया) लेकर अपनी वसीयत उसके नाम कर दी थी.

ये भी पढ़ें:

लखीसराय में स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मुखिया का पति है मृतक

लखीसराय में बहियार पर गये बुजुर्ग किसान की गला घोटकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

Lakhisarai Crime News: 5 हजार रुपए के लिए बेटे ने की मां की हत्या, रॉड से पीट पीटकर मार डाला

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में चलती ट्रेन में हत्या से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. मंगलवार की शाम को किऊल जमालपुर रेल लाइन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अब तक की जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

चलती ट्रेन में युवक की हत्या: इस संबध में किऊल रेल के सीनियर डीएसपी मो. एजाज ने बताया कि गया-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को किऊल रेलवे स्टेशन से शाम 4.44 बजे खुली थी. 4.47 बजे के आसपास यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी कि एक यात्री की हत्या कर दी गई है. उसके सिर में गोली मारी गई है. रेल डीएसपी ने बताया कि मृतक की पहचान महिसोना के रहने वाले धमेंद्र कुमार साह के रूप में हुई है.

हावड़ा गया एक्सप्रेस में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

जमीन विवाद में मारी गोली: वहीं, किऊल रेलवे इस्पेक्टर अरंविद कुमार ने बताया कि मृतक के पास से जमीन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. उन्हीं कागजात से मृतक की पहचान हुई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्या यह पता चलता है कि जमीन विवाद को लेकर ही धर्मेंद्र साह की हत्या की गई है.

"पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक धर्मेंद्र कुमार के बैग से संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं. जिससे लग रहा है कि जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस तमाम पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है."- अरंविद कुमार, रेलवे इस्पेक्टर, किऊल

Youth Killed On howrah gaya express
किऊल-जमालपुर रेलखंड के बीच मारी गोली (ETV Bharat)

क्या बोले रेल यात्री?: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दो लोगों के हाथ में पिस्तौल थी. हावड़ा-गया एक्सप्रेस में मौजूद दिलीप यादव ने बताया कि जैसे ही ट्रेन खुली कुछ दूरी के बाद ही उस यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद सभी ट्रेन से कूद गए. इस घटना के बाद हमलोग भी दहशत में आ गए.

"किऊल रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली, कुछ दूर जाने के बाद उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद 4-5 लोग भागने लगे, हमें लगता है कि उन्हीं लोगों ने गोली मारी थी. गोली लगने के बाद ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई थी."- दिलीप यादव, रेल यात्री

कौन था मृतक रेल यात्री?: मृतक मृतक धर्मेंद्र कुमार साह लखीसराय जिले के महिसोना का रहने वाला था. ग्रामीणों के मुताबिक वह रिश्ते में सहदेव साह का दूर का नाती थी. सहदेव को संतान नहीं थी, जिस वजह से उसने धर्मेंद्र को पोशपुत (गोद लिया) लेकर अपनी वसीयत उसके नाम कर दी थी.

ये भी पढ़ें:

लखीसराय में स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मुखिया का पति है मृतक

लखीसराय में बहियार पर गये बुजुर्ग किसान की गला घोटकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

Lakhisarai Crime News: 5 हजार रुपए के लिए बेटे ने की मां की हत्या, रॉड से पीट पीटकर मार डाला

Last Updated : Jan 22, 2025, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.