मुंबई: सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुके हैं. सैफ पूरी पुलिस सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे. वहीं, एक्टर को अस्पताल से लेने के लिए उनकी पत्नी करीना कपूर खान और मां शर्मिला टैगोर पहुंची थीं. सैफ के घर जाने के बाद फैमिली ने जमकर जश्न मनाया. सैफ का घर लाइटों से जगमगाता दिखा. अब खबर आ रही है कि इस चूक के बाद से सैफ अली खान ने अपनी सिक्योरिटी टीम बदल ली है. अब सैफ अली खान को 90 के दशक के इस एक्टर की सिक्योरिटी कंपनी प्रोटेक्ट करने जा रही है.
सैफ को सेफ करेगा एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सैफ अली खान चोर के घर में घुसने और उनपर हमला करने के बाद की घटना से बड़ा सबक लेते हुए यह कदम उठा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सैफ अली खान के घर 90 के दशक के एक्टर रोनित रॉय उन्हें प्रोटेक्ट करने जा रहे हैं. वहीं, जब सैफ बीती 21 जनवी को घर पहुंचे थे, तो उन्हें एक्टर के घर देखा गया था. बता दें, रोनित रॉय एस सिक्योरिटी और प्रोटेक्शन नामक फर्म चलाते हैं, जिसमें वह सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइड करते हैं. वहीं, एक सरकारी एजेंसी को दिए इंटरव्यू में रोनित ने बताया, हम सैफ के साथ हैं, फिलहाल वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और अब वह घर लौट चुके हैं'. बता दें, रोनित रॉय फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से जाने जाते हैं. वह अब बॉलीवुड में विलेन के रोल में ज्यादा दिख रहे हैं. वहीं, 90 के दशक में वह बतौर एक्टर फिल्मों में नजर आते थे.
क्या है पूरा मामला?
बता दें, बीती 16 जनवरी की आधी रात को एक चोर एक्टर के घर में घुस आया था. इसके बाद चोर जब घर में पकड़ गया तो उसने सैफ पर चाकूओं से छह बार लगातार हमला किया और एक्टर को लहूलुहान कर दिया. सैफ ने अपनी जान पर खेल कर अपनी फैमिली और स्टाफ की जान बचाई. वहीं, सैफ के बड़े इब्राहिम उन्हें ऑटो में बैठाकर मुंबई के लीलावती अस्पताल लेकर गए. इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक्टर की पीठ से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला.