ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: फल-सब्जियों से लदा ट्रक खाई में गिरा, 10 की मौत, 15 घायल - KARNATAKA TRUCK FALLS INTO DITCH

40 से अधिक व्यापारी सब्जियां और फल लेकर जा रहे थे. यल्लापुरा में अरबैल घाट के पास ट्रक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

KARNATAKA TRUCK FALLS INTO DITCH
कर्नाटक में फल-सब्जियां से लदा ट्रक खाई में गिरने के बाद का दृश्य (ETV Bharat Karnataka Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2025, 10:39 AM IST

उत्तर कन्नड़: कर्नाटक में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. फल और सब्जियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के कारणों को पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. वहीं एक अन्य हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार व्यापारियों के साथ फल और सब्जियां लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार सुबह उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुरा तालुक के अरबैल घाट में कागेरी पेट्रोल पंप के पास हुई.

कहा जा रहा है कि 40 से अधिक व्यापारी हावेरी जिले के सावनुरू से उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता बाजार में सब्जियां और फल लेकर जा रहे थे. यल्लापुरा में अरबैल घाट के पास ट्रक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान चलाया.

इस दुर्घटना में ट्रक में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घायलों में से 11 को यल्लापुरा तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए यल्लापुरा अस्पताल में भेज दिया गया.

सभी मृतक हावेरी जिले के सावनुरू शहर रहने वाले थे. मृतकों की पहचान फैयाज इमाम साब जामखंडी (45), वसीम विरुल्लाह मुदगेरी (35), एजाज मुस्तका मुल्ला (20), सादिक भाषा फराश (30), गुलाम हुसैन जवाली (40), इम्तियाज मामाजफर मुलाकेरी (36), अलपाज जाफर मंदक्की (25), जिलानी अब्दुल जखाती (25) और असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है. इनक मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति की हुबली के एक अस्पताल में मौत हो गई.

रायचूर हादसे में 4 लोगों की मौत

रायचूर में एक अन्य सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बीती राह हुआ. रायचूर जिले के सिंधनुरु के बाहरी इलाके में आंध्र प्रदेश संस्कृत विद्यापीठ का एक वाहन पलट जाने से तीन छात्रों और क्रूजर चालक की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान छात्र हयावदना (18), सुजयेंद्र (22), अभिलाषा (20) और क्रूजर चालक कंसली शिवा (20) के रूप में हुई. 14 लोगों को ले जा रहा क्रूजर वाहन एक्सल कट जाने के बाद पलट गया. कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते दुर्घटना घटी. पुलिस ने बताया कि घायलों को रायचूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में भीषण हादसा, कार और बाइक पर पलटा कंटेनर ट्रक, 6 लोगों की मौत

उत्तर कन्नड़: कर्नाटक में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. फल और सब्जियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के कारणों को पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. वहीं एक अन्य हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार व्यापारियों के साथ फल और सब्जियां लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार सुबह उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुरा तालुक के अरबैल घाट में कागेरी पेट्रोल पंप के पास हुई.

कहा जा रहा है कि 40 से अधिक व्यापारी हावेरी जिले के सावनुरू से उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता बाजार में सब्जियां और फल लेकर जा रहे थे. यल्लापुरा में अरबैल घाट के पास ट्रक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान चलाया.

इस दुर्घटना में ट्रक में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घायलों में से 11 को यल्लापुरा तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए यल्लापुरा अस्पताल में भेज दिया गया.

सभी मृतक हावेरी जिले के सावनुरू शहर रहने वाले थे. मृतकों की पहचान फैयाज इमाम साब जामखंडी (45), वसीम विरुल्लाह मुदगेरी (35), एजाज मुस्तका मुल्ला (20), सादिक भाषा फराश (30), गुलाम हुसैन जवाली (40), इम्तियाज मामाजफर मुलाकेरी (36), अलपाज जाफर मंदक्की (25), जिलानी अब्दुल जखाती (25) और असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है. इनक मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति की हुबली के एक अस्पताल में मौत हो गई.

रायचूर हादसे में 4 लोगों की मौत

रायचूर में एक अन्य सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बीती राह हुआ. रायचूर जिले के सिंधनुरु के बाहरी इलाके में आंध्र प्रदेश संस्कृत विद्यापीठ का एक वाहन पलट जाने से तीन छात्रों और क्रूजर चालक की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान छात्र हयावदना (18), सुजयेंद्र (22), अभिलाषा (20) और क्रूजर चालक कंसली शिवा (20) के रूप में हुई. 14 लोगों को ले जा रहा क्रूजर वाहन एक्सल कट जाने के बाद पलट गया. कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते दुर्घटना घटी. पुलिस ने बताया कि घायलों को रायचूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में भीषण हादसा, कार और बाइक पर पलटा कंटेनर ट्रक, 6 लोगों की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.