शहरों की तर्ज पर अब गांव में डोर टू डोर होगा कचरा उठाओ, मसौढ़ी में हुआ शुभारंभ - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
शहरों की तरह पंचायतों में भी अब कचरा उठाओ (Door To Door Waste Collection) के लिए हर गांव में हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी के नियामतपुर से गांव-गांव में डोर टू डोर कचरा उठा राम का शुभारंभ (Waste Collection Started In Masaurhi) कर दिया गया है. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत इस पूरे योजना का शुभारंभ किया.