मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की इंडो-अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला है. इस खुशखबरी पर जहां एक और फैंस जश्न मना रहे हैं वहीं सबका ध्यान इस शॉर्ट फिल्म में नजर आई 9 साल की बच्ची पर है जो इसमें लीड रोल प्ले कर रही है. इतनी कम उम्र में इतना टैलेंट देखकर लोग अचंभित हैं क्योंकि बच्ची कोई फिल्मी बैकग्राउंड भी नहीं है. वहीं ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलना कोई छोटी बात तो नहीं. तो आइए जानते हैं कौन है सजदा पठान और उनकी मोटिवेशनल स्टोरी.
कौन हैं सजदा पठान?
जब 'अनुजा' को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला तो सबके मन में एक ही सवाल उठा कि आखिर लीड रोल प्ले करने वाली इतनी होनहार लड़की है कौन? तो इसका जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. बता दें सजदा एक बाल मजूदर थीं जिसे सलाम बालक ट्रस्ट ने रेस्क्यू किया था और वह अभी एनजीओ के एसबीटी डे केयर सेंटर में रहती हैं. दिल्ली की सड़कों से लाकर NGO ने ही सजदा को पढ़ाई करवाई और अब वह एक्टिंग में नाम कमा रही है. इस ट्रस्ट की शुरुआत 1988 में मीरा नायर की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म सलाम बॉम्बे के पैसों से की गई थी. इस ट्रस्ट ने शाइन ग्लोबल और कृष्ण नाइक फिल्म्स के सहयोग से 'अनुजा' को बनाया है. 'अनुजा' सजदा की दूसरी फिल्म है उनकी पहली फीचर फिल्म 'द ब्रेड' थी जो 2023 में रिलीज हुई थी.
क्या है 'अनुजा' की कहानी
'अनुजा' एक शॉर्ट फिल्म है जिसकी कहानी एक 9 साल की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपनी बड़ी बहन पलक की तरह एक फैक्ट्री में काम और पढ़ाई करने के बीच एक ऑप्शन चुनने के लिए मजबूर है. उसे बॉर्डिंग स्कूल में पढ़ने का मौका मिलता है जो अनुजा की जिंदगी बदल सकता है. लेकिन इस बीच दोनों बहनों के सामने कई सवाल खड़े भी होते हैं और कई परिस्थितियां भी जिनसे वे जूझती है. अनुजा में सजदा पठान की बड़ी बहन का किरदार अनन्या शानभाग ने निभाया है वहीं दोनों के साथ फिल्म में नागेश भोंसले, गुलशन वालिया जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म को एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई ने डायरेक्ट किया है. वहीं प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा इसकी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
ऑस्कर में मिला नॉमिनेशन
'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है. 'अनुजा' का कॉम्पिटिशन 'ए लियन', 'आई एम नॉट ए रोबोट', 'द लास्ट रेंजर' और 'द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट' जैसी फिल्मों से है. 'अनुजा' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. बता दें 2025 ऑस्कर अवॉर्ड 2 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए जाएंगे.