नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन कारवादियों की मौत हो गई है. जबकि दो कांवड़ियों को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. तीनों कांवड़ियों की ओर से हरिद्वार से जल लेकर बाइक से लौट रहे थे. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टाटा हैरियर ने कांवड़ियों की बाइक में टक्कर मार दी. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस कांवड़ियों को अस्पताल लेकर पहुंची. जहां अस्पताल में डॉक्टरों की ओर से तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार रात करीब1 बजे मुरादनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई. बताया जा रहा है कि तीनों मृतक हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले हैं. मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फरीदाबाद के थाना तिगांव के महमूदपुर गांव निवासी राहुल ने भोजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इस घटना में घायल हुए राहुल का कहना है कि वह अपने चचेरे भाइयों देवेंद्र और हरेंद्र, थाना सेक्टर-75 फरीदाबाद के गांव खेड़ी निवासी अजय, सुनील और उसके भाई सुंदर तथा 15-20 साथियों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे. 25-26 फरवरी की देर रात करीब 1 बजे भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से वापस लौट रहे थे. उसका कहना है कि एक बाइक पर उनके भाई देवेंद्र, हरेंद्र तथा अजय जबकि दूसरी बाइक पर सुनील और सुंदर कांवड़ का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे रुक गए थे. उके अन्य साथी उनसे कुछ दूर टेंपो में बैठे हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी कई वाहनों को ओवरटेक करती हुई आई और दोनों बाइक को रौंद डाला.
कार चालक भी हुआ घायल: दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार घायलों को उपचार के लिए मणीपाल हॉस्पीटल गाजियाबाद में एडमिट कराया गया. जहां पर उपचार के दौरान देवेन्द्र, हरेन्द्र पुत्र और अजय (फरीदाबाद हरियाणा) को चिकित्सकों की ओर से मृत घोषित कर दिया गया. दुर्घटना में अन्य दो घायलों को उनके परिजन उपचार के लिए ले गये हैं. दुर्घटना में कार चालक को भी हल्की चोट आई है. कार चालक को उपचार के लिए सीएचसी मोदीनगर में एडमिट कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कार चालक निकुंज जैन को डिस्चार्ज कर दिया गया. दुर्घटना के समय मोटरसाइकिल सवारों की ओर से हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. दोनों मोटरसाइकिल बायीं लेन में समानांतर थीं.
नशे में था कार चालक: बताया गया है कि दुर्घटना के समय कार चालक के नशे में होने की बात भी प्रकाश में आयी है. शेष विधिक कार्यवाही थाना भोजपुर की ओर से की जा रही है.
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एक हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे है, जिस पर सुरक्षात्मक दृष्टि से दो पहिया वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित है. दुर्घटना का प्रमुख कारण एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्धित दो पहिया वाहन चलाते समय कार चालक की ओर से कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल सवारों को पीछे से टक्कर मार देना है." -पीयूष सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात