ETV Bharat / business

₹3 करोड़ किराया की वजह से ZARA ने बंद किया मुंबई का आइकॉनिक स्टोर, दूसरे ब्रांड ने ली यह जगह - ZARA SHUTS MUMBAI STORE

फैशन ब्रांड जारा ने कथित तौर पर दक्षिण मुंबई के फोर्ट क्षेत्र में अपना सोबो स्टोर आठ साल बाद बंद कर दिया.

Zara
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2025, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: जारा ने दक्षिण मुंबई के फ्लोरा फाउंटेन में 118 साल पुरानी हेरिटेज इस्माइल बिल्डिंग में अपना एकमात्र इंडिपेंडेंट स्टोर बंद कर दिया है. प्रॉपस्टैक डॉट कॉम के मुताबिक लक्जरी फैशन ब्रांड पर्पल स्टाइल लैब्स ने अब उसी इमारत में 60,000 वर्ग फुट खुदरा स्थान को 36 करोड़ रुपये के वार्षिक किराए पर पट्टे पर लिया है, जिससे उसे पांच साल का पट्टा मिल गया है.

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों के अनुसार नए किराएदार ने पांच साल के लिए यह जगह ली है. पांच साल का किराया 206 करोड़ रुपये है. डॉक्यूमेंट के अनुसार, प्रतिदिन का किराया 10 लाख रुपये है. अभिषेक अग्रवाल ने 2015 में स्थापित पर्पल स्टाइल लैब्स, पर्निया के पॉप-अप शॉप ब्रांड के तहत हाई-एंड डिजाइनर ब्रांड्स की खुदरा बिक्री करती है.

फर्म ने 2018 में पर्निया के पॉप-अप शॉप का अधिग्रहण किया. यह युवा डिजाइनर ब्रांड्स को इनक्यूबेट करता है और उन्हें बिक्री, मार्केटिंग और तकनीकी सहायता में मदद करता है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह तरुण तहिलियानी, फाल्गुनी शेन पीकॉक, अमित अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सीमा गुजराल, अभिनव मिश्रा, श्यामल और भूमिका जैसे प्रसिद्ध लेबल के उत्पाद बेचती है.

2020 में कंपनी ने गोवा स्थित डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के ब्रांड का अधिग्रहण किया, जब 59 साल की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: जारा ने दक्षिण मुंबई के फ्लोरा फाउंटेन में 118 साल पुरानी हेरिटेज इस्माइल बिल्डिंग में अपना एकमात्र इंडिपेंडेंट स्टोर बंद कर दिया है. प्रॉपस्टैक डॉट कॉम के मुताबिक लक्जरी फैशन ब्रांड पर्पल स्टाइल लैब्स ने अब उसी इमारत में 60,000 वर्ग फुट खुदरा स्थान को 36 करोड़ रुपये के वार्षिक किराए पर पट्टे पर लिया है, जिससे उसे पांच साल का पट्टा मिल गया है.

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों के अनुसार नए किराएदार ने पांच साल के लिए यह जगह ली है. पांच साल का किराया 206 करोड़ रुपये है. डॉक्यूमेंट के अनुसार, प्रतिदिन का किराया 10 लाख रुपये है. अभिषेक अग्रवाल ने 2015 में स्थापित पर्पल स्टाइल लैब्स, पर्निया के पॉप-अप शॉप ब्रांड के तहत हाई-एंड डिजाइनर ब्रांड्स की खुदरा बिक्री करती है.

फर्म ने 2018 में पर्निया के पॉप-अप शॉप का अधिग्रहण किया. यह युवा डिजाइनर ब्रांड्स को इनक्यूबेट करता है और उन्हें बिक्री, मार्केटिंग और तकनीकी सहायता में मदद करता है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह तरुण तहिलियानी, फाल्गुनी शेन पीकॉक, अमित अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सीमा गुजराल, अभिनव मिश्रा, श्यामल और भूमिका जैसे प्रसिद्ध लेबल के उत्पाद बेचती है.

2020 में कंपनी ने गोवा स्थित डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के ब्रांड का अधिग्रहण किया, जब 59 साल की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.