Nawada News: DM आशुतोष कुमार वर्मा ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, ड्यूटी से गायब स्वास्थ्यकर्मी भागे-भागे पहुंचे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 5:37 PM IST

thumbnail

नवादा: डीएम आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके से गायब स्वास्थयकर्मी भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. वहीं जिलाधिकारी ने सबसे पहले चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति देखी. उसके बाद भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधा की भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई की भी स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों को कई तरह के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा. अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिया. पत्रकारों द्वारा अस्पताल में पेयजल संकट पर ध्यान दिलाए जाने के बाद डीएम वर्मा ने सिविल सर्जन राम कुमार को अस्पताल परिसर में वाटर कुलर लगवाने का निर्देश दिया. खाली पड़े स्थानों में प्रतिक्षालय निर्माण का निर्देश दिया है. डीएम के निरीक्षण के मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर राम कुमार, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, एसडीएम अखलेश कुमार सहित कई अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.