पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया मेडिकल कॉलेज उस समय रणक्षेत्र में बदल गया जब कॉलेज के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए. कुछ छात्र का आरोप है कि रैगिंग को लेकर इस तरह का मामला सामने आया है. कुछ छात्र बताते हैं कि छात्रावास में रहने को लेकर इस तरह की घटना हुई है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले को शांत कराया.
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भिड़े छात्र: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में रैगिंग को लेकर एमबीबीएस सेकंड ईयर और इंटर्नशिप छात्रों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि घटना में कुछ छात्र घायल हो गए हैं. झड़प की वजह किसी ने रैगिंग बताई तो किसी ने एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्रों के हॉस्टल में अत्यधिक छात्रों की संख्या को बताया है. वहीं कुछ लोग विवाद के पीछे इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को छात्रावास में रखने की वजह भी बता रहे हैं.
हॉस्टल में बढ़ी छात्रों की संख्या: घटना की सूचना पर सदर एसडीओपी पंकज कुमार शर्मा सहित तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला शांत कराया गया. एमबीबीएस छात्रों का कहना है कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र के हॉस्टल में अत्यधिक छात्रों की संख्या हो गई. जिसके बाद पूर्णिया मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा इंटर्नसीप छात्रों के छात्रावास में उनके रहने की व्यवस्था की गई है.
डॉक्टरों ने शांत कराया मामला: छात्रों ने बताया कि रैगिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीते देर रात किसी बात को लेकर एमबीबीएस सेकंड ईयर और इंटर्नशिप छात्रों के बीच बहस शुरू हो गई थी. जिसके बाद मामला आगे बढ़ता गया. वहीं इस बात की जानकारी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के कुछ डॉक्टरों को मिली. तब जाकर उनके हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. उधर एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत करने के लिए पहुंचे थे लेकिन प्रिंसिपल के नहीं रहने के कारण छात्र वापस लौट गए.
"छात्रों ने कहा है कि रैगिंग का कोई भी रूप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा की जानी चाहिए."-इंटर्नशिप छात्र
रणक्षेत्र बना कॉलेज परिसर: एमबीबीएस छात्रा के द्वारा एक इंटर्नशिप छात्र को माफी मांगने के लिए रोक लिया गया और कहा गया कि माफी मांग लो मामला शांत हो जाएगा. हालांकि इंटर्नशिप कर रहे छात्र ने अन्य छात्रों को इस बारे में जानकारी दे दी. इसके बाद इंटर्नशिप छात्रों का जुटान शुरू हो गया. मामले ने तुल पकड़ लिया और दोनों आपस में ही भीड़ गए. जिससे कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में बदल गया.
शांत कराया गया मामला: कॉलेज के उपाधीक्षक डॉक्टर भारत कुमार ने बताया कि मामला दो छात्रों से जुड़ा हुआ है और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के अंदर में है. उन लोगों को सूचना मिली दो छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए थे. घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत करा दिया गया है.
"इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में आक्रोश है और हम इस घटना की निंदा करते है. मामला दो छात्रों से जुड़ा हुआ है और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के अंदर में है."- डॉक्टर. भारत कुमार, उपाधीक्षक, कॉलेज