हैदराबाद: अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली और वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स आज 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है. अक्षय कुमार बीते साल अपनी सभी फिल्मों से फ्लॉप रहे. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म स्काई फोर्स खिलाड़ी कुमार को साल 2025 में एक अच्छी शुरुआत दे सकती है. फिल्म स्काई फोर्स 1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के दौरान सरगोधा एयरबेस पर भारत की जवाबी कार्रवाई पर बेस्ड है. स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केल्वानी ने मिलकर बनाया है. आइए जानते हैं फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Today is the day! ✈️ Sky Force soars into cinemas, and I couldn’t be prouder at bringing this incredible untold story to life. It’s more than just a film—it’s a tribute to the real heroes who defend our skies with courage and honor.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 24, 2025
This is a story of patriotism, sacrifice, and… pic.twitter.com/f5REvT2jn4
स्काई फोर्स का एक्स रिव्यू
बता दें, ओपनिंग डे पर फिल्म स्काई फोर्स को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शकों को अक्षय कुमार की एयरफोर्स वर्दी में एक्टिंग पसंद आ रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में 4 स्टार्स दिए हैं, सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म में ड्रामा, इमोशंस, देशभक्ति और हवाई एक्शन देखने को मिल रहे हैं, वहीं, फिल्म दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भी जगा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार शानदार दिखे और डेब्यू एक्टर वीर पहाड़िया पर्दे पर कॉन्फिडेंट दिखे, फिल्म का अंत शानदार है'.
Sky force Interval - So far so good👍 pic.twitter.com/j24fB7mtvr
— MohitVerse (@comicverseyt) January 24, 2025
आज अक्षय कुमार की #SkyForce फ़िल्म देखी, यह फ़िल्म देखकर सच में इस बार अक्षय कुमार की तारीफ़ करने का दिल किया,
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 24, 2025
इस फ़िल्म में देशभक्ति और इमोशंस का बहुत अच्छा मिश्रण है। इस फ़िल्म में आप अंत तक बंधे रहोगे,
इसका क्लाइमैक्स वाकई में आपको सोचने पर मजबूर कर देगा, और रही बात… pic.twitter.com/G7q6wH22Qq
वहीं, बीते साल 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर से तुलना करते हुए तरण आदर्श ने कहा, चलो रिकॉर्ड के सीधा सेट करें, स्काईफोर्स कोई फाइटर नहीं है, बस यह समानता है कि दोनों फिल्म की शुरुआत और अंत पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से होता है'.
#SkyForce
— Abhishek (@AbhiKaReview) January 24, 2025
Those Arial Action Choreography were definitely Paisa Vasool 🔥
This is what you get when whole budget is spend on Content & not SuperStar! pic.twitter.com/g5MA1eUuY7
Akshay Kumar is genuinely brilliant in #SkyForce 👏🏻👏🏻
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) January 24, 2025
Brilliant!
एक लिखता है, स्काईफोर्स एक इमोशनल मास्टरपीस फिल्म है, जो एक छिपे हीरो की कहानी को दर्शाता है, अक्षय कुमार ने शानदार काम किया है वह देशभक्त के रोल में बेहतरीन दिख रहे हैं. एक ने लिखा है, आज मैंने स्काईफोर्स देखी, लेकिन यह उम्मीद से भी ज्यादा बेहतर निकली, फिल्म काफी अच्छी है, अक्षय ने उम्र के इस पड़ाव पर भी इस वार एक्शन फिल्म में काफी प्रयास किया है.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️#SkyForce is FANTASTIC. Boasts of a huge canvas, superb cinematography and some impactful Background Score. The *razor-sharp* screen-writing makes the film more thrilling. #AkshayKumar returns with a *power-packed* performance…MUST WATCH…👍#SkyForceReview
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) January 24, 2025
The… pic.twitter.com/9hgU60KfIL
पहले दिन कितना कमाएगी स्काईफोर्स ?
बता दें, फिल्म स्काईफोर्स को लेकर अटकलें हैं कि फिल्म पहले दिन 5 से 7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. वहीं, स्काई फोर्स अक्षय कुमार की पिछली कुछ फ्लॉप फिल्मों से अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.