Patna News: नदवां बाजार में अपराधियों के तांडव के खिलाफ CPIML ने निकाला प्रतिवाद मार्च - PATNA NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी का नदवां बाजार पिछले 4 दिनों से दहशतगर्दी का शिकार है. बीते दिनों फायरिंग की घटना के बाद से नदवां बाजार बंद है, सभी दुकानदार ने दहशत में अपनी अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं. वहींं भाकपा माले ने आज नगमा बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर अपराधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नदवां बाजार को अशांत बनाने की साजिश बंद करो का नारा लगाया गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं दुकानदारों से भी दुकानें खोलने की अपील की गई है. वहीं बाजार में पुलिस से कैंप करने की मांग की जा रही है. बता दें कि दो गुट बाजार पर हावी हैं और दोनों गुट अपने वर्चस्व की लड़ाई में नदवां बाजार को निशाना बनाते हैं, ताकि लोगों के बीच दहशत बना रहे. प्रतिवाद मार्च में राज्य कमेटी के सदस्य कमलेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र पासवान, राकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.