ETV Bharat / bharat

बिहार के मंत्री से मांगी थी 30 लाख की रंगदारी, योगी की पुलिस ने 30 मिनट में आरोपी को दबोचा - EXTORTION MONEY FROM MINISTER

बिहार के श्रम मंत्री को धमकी देने और रंगदारी मांगने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, सोशल मीडिया से निकाली थी मंत्री की डिटेल-

Bihar minister Santosh Kumar Singh
मंत्री को धमकी देने वाला आरोपी पकड़ाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 5:07 PM IST

पटना : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला अपराधी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

मंत्री को मिली धमकी : श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर अचानक एक कॉल आई जिसमें 30 लाख की रंगदारी की मांग की गई. रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी धमकी भरे संदेश भेजे गए थे.

आधे घंटे में दबोचा गया आरोपी (ETV Bharat)

शिकायत के बाद पुलिस की कार्रवाई : मंत्री ने धमकी मिलने के बाद इसकी जानकारी कोतवाली थाने को दी. पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी अनुसंधान के बाद आरोपी की पहचान की. आरोपी का नाम संजय यादव (24 वर्ष) है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है.

कुछ घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी : कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से सहयोग प्राप्त किया और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से उस मोबाइल और नंबर को भी बरामद किया गया, जिससे उसने मंत्री को धमकी दी थी.

ETV Bharat
आईपीएस स्वीटी सहरावत (ETV Bharat)

सोशल मीडिया से रंगदारी की मांग : आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से मंत्री का पूरा विवरण प्राप्त किया था और लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखता था. इसी से प्रेरित होकर उसने मंत्री से 30 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

आरोपी का पेशा और गिरफ्तारी : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई में एक कपड़े की दुकान में काम करता था और अपने घर का निर्माण कर रहा था, लेकिन पैसों की कमी के कारण उसने रंगदारी मांगने का कदम उठाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

''शिकायत मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया. गिरफ्तार आरोपी संजय यादव के आपराधिक इतिहास और मोबाइल नंबर की भी जांच की जा रही है.''- स्वीटी सहरावत, एसपी मध्य, पटना

ये भी पढ़ें- 'सलामती चाहते हो तो 30 लाख दो वरना..', बिहार सरकार के मंत्री को धमकी

पटना : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला अपराधी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

मंत्री को मिली धमकी : श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर अचानक एक कॉल आई जिसमें 30 लाख की रंगदारी की मांग की गई. रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी धमकी भरे संदेश भेजे गए थे.

आधे घंटे में दबोचा गया आरोपी (ETV Bharat)

शिकायत के बाद पुलिस की कार्रवाई : मंत्री ने धमकी मिलने के बाद इसकी जानकारी कोतवाली थाने को दी. पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी अनुसंधान के बाद आरोपी की पहचान की. आरोपी का नाम संजय यादव (24 वर्ष) है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है.

कुछ घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी : कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से सहयोग प्राप्त किया और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से उस मोबाइल और नंबर को भी बरामद किया गया, जिससे उसने मंत्री को धमकी दी थी.

ETV Bharat
आईपीएस स्वीटी सहरावत (ETV Bharat)

सोशल मीडिया से रंगदारी की मांग : आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से मंत्री का पूरा विवरण प्राप्त किया था और लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखता था. इसी से प्रेरित होकर उसने मंत्री से 30 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

आरोपी का पेशा और गिरफ्तारी : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई में एक कपड़े की दुकान में काम करता था और अपने घर का निर्माण कर रहा था, लेकिन पैसों की कमी के कारण उसने रंगदारी मांगने का कदम उठाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

''शिकायत मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया. गिरफ्तार आरोपी संजय यादव के आपराधिक इतिहास और मोबाइल नंबर की भी जांच की जा रही है.''- स्वीटी सहरावत, एसपी मध्य, पटना

ये भी पढ़ें- 'सलामती चाहते हो तो 30 लाख दो वरना..', बिहार सरकार के मंत्री को धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.