ETV Bharat / international

पाकिस्तान : हिजबुल कमांडर मौलाना महमूद मस्जिद में गिरा, मौत होने से आतंकियों में हड़कंप - HIZBUL MUJAHIDEEN COMMANDER DIED

पाकिस्तान में हिजबुल कमांडर की मस्जिद में गिरकर मौत हो जाने से अन्य आतंकियों में डर का माहौल है.

Hizbul Mujahideen commander Maulana Khalid Mahmood
हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मौलाना खालिद महमूद (X @TahimaBeig)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2025, 4:46 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मौलाना खालिद महमूद की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाने से आतंकियों में हड़कंप है. बता दें की इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की भी कुछ इसी तरह के हालात में मौत हो गई थी.

आतंकी कमांडरों की मौत पर सस्पेंस होने से अन्य आंतकी कमांडरों में दहशत है. बताया जाता है कि मौलाना खालिद महमूद हिजबुल मुजाहिदीन का विशेष कमांडर था. उसके जिम्मे आतंकियों की ट्रेनिंग से लेकर सीमा पार कराने की जिम्मेदारी थी. मौलाना खालिद महमूद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोआर चावला मुजफ्फराबाद में रहता है. हालांकि वह मूल रूप से पाकिस्तान की नीलम घाटी के झांझथ गांव का रहने वाला था.

भारत और पाक के सीमावर्ती गांवों में थे अच्छे संबंध
हिजबुल मुजाहिदीन के बड़े कमांडरों में शुमार खालिद महमूद के संपर्क भारत और पाकिस्तान के सीमावर्ती गांवों में काफी अच्छे थे. यही वजह है कि वह आतंकियों को बड़ी सुगमता से सीमा पार कराकर भारत भेज देता था. इससे पहले मौलाना महमूद की एक दूसरे कमांडर अब्दुल कादिर नदीम के साथ की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिद महमूद अपने शुभचिंतकों के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद की एक मस्जिद में था. इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. वहीं हिजबुल मुजाहिदीन ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि मौलाना खालिद महमूद की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है.

आतंकियों में खौफ
फिलहाल मौलाना खालिद महमूद की अचानक मौत से आतंकी कमांडरों में भय का माहौल है. कुछ इसी तरह से लश्कर के कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी. उस समय भी मक्की की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया था. इतना ही नहीं आतंकवादियों में विशेषकर उनके कमांडरों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर किस वजह से एक स्वस्थ्य व्यक्ति कि अचानक मौत हो जाती है. आतंकवादी कमांडर यह भी मानते हैं कि इन मौत के पीछे अवश्य ही कोई ना कोई राज जरूर है, जिसका समय आने पर पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान में कानून है, लेकिन न्याय नहीं...' अंतरिम जमानत मिलने पर छलका इमरान खान की पत्नी का दर्द

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मौलाना खालिद महमूद की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाने से आतंकियों में हड़कंप है. बता दें की इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की भी कुछ इसी तरह के हालात में मौत हो गई थी.

आतंकी कमांडरों की मौत पर सस्पेंस होने से अन्य आंतकी कमांडरों में दहशत है. बताया जाता है कि मौलाना खालिद महमूद हिजबुल मुजाहिदीन का विशेष कमांडर था. उसके जिम्मे आतंकियों की ट्रेनिंग से लेकर सीमा पार कराने की जिम्मेदारी थी. मौलाना खालिद महमूद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोआर चावला मुजफ्फराबाद में रहता है. हालांकि वह मूल रूप से पाकिस्तान की नीलम घाटी के झांझथ गांव का रहने वाला था.

भारत और पाक के सीमावर्ती गांवों में थे अच्छे संबंध
हिजबुल मुजाहिदीन के बड़े कमांडरों में शुमार खालिद महमूद के संपर्क भारत और पाकिस्तान के सीमावर्ती गांवों में काफी अच्छे थे. यही वजह है कि वह आतंकियों को बड़ी सुगमता से सीमा पार कराकर भारत भेज देता था. इससे पहले मौलाना महमूद की एक दूसरे कमांडर अब्दुल कादिर नदीम के साथ की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिद महमूद अपने शुभचिंतकों के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद की एक मस्जिद में था. इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. वहीं हिजबुल मुजाहिदीन ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि मौलाना खालिद महमूद की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है.

आतंकियों में खौफ
फिलहाल मौलाना खालिद महमूद की अचानक मौत से आतंकी कमांडरों में भय का माहौल है. कुछ इसी तरह से लश्कर के कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी. उस समय भी मक्की की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया था. इतना ही नहीं आतंकवादियों में विशेषकर उनके कमांडरों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर किस वजह से एक स्वस्थ्य व्यक्ति कि अचानक मौत हो जाती है. आतंकवादी कमांडर यह भी मानते हैं कि इन मौत के पीछे अवश्य ही कोई ना कोई राज जरूर है, जिसका समय आने पर पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान में कानून है, लेकिन न्याय नहीं...' अंतरिम जमानत मिलने पर छलका इमरान खान की पत्नी का दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.