नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. योगराज सिंह ने हाल ही में 1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को लेकर बड़ा बयान दिया था. योगराज ने अपने बयान से चारों ओर सनसनी फैला दी थी.
अब योगराज के उस बयान पर उनके दोस्त और साथी पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने आईएएनएस से बातचीत की है. क्योंकि योगराज अपने बयान के बाद बुरे फेंस गए हैं, चारों ओर उनके बयान को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.
हैप्पी लोहड़ी बोलकर बात को खत्म करो
योगराज सिंह ने कपिल देव के लिए कहा था कि मैं पिस्तौल लेकर उसे मारने उसके घर गया था. जब इस सवाल पर सुरेंद्र खन्ना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'योगराज हमारे दोस्त हैं. कपिल भी जानते हैं कि वह कुछ भी बोल देते हैं. ज्यादा गंभीरता से लेने का कोई मतलब नहीं है. हमें हैप्पी लोहड़ी बोलकर इस बात को खत्म कर देना चाहिए'.
Delhi: Regarding former cricketer Yograj Singh's statement, former Indian cricketer Surinder Khanna says, " he says anything, he’s our friend. even kapil dev knows he’s a bit of a crack and speaks without thinking" pic.twitter.com/4NqjObMfTp
— IANS (@ians_india) January 13, 2025
क्या है पूरा मामला
दरअसल युवराज के पिता योगराज सिंह ने समदीश भाटिया के यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड विद समदीश' को दिए अपने इंटरव्यू में कपिल देव को लेकर बयान दिया था. योगराज ने कहा कि, 'जब कपिल देव घरेलू टीम हरियाणा के कप्तान बने थे तो, उन्होंने बिना किसी कारण मुझे टीम से बाहर कर दिया, उस वक्त मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं, तब मैंने उससे कहा कि मैं इस आदमी को सबक सिखाऊंगा और मैं अपनी पिस्तौल के साथ कपिल के घर पहुंच गया लेकिन वह अपनी मां के साथ घर से बाहर आया, मैंने उसे एक दर्जन बार गाली दी. मैं ने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी'.
योगराज सिंह ने आगे कहा, 'मैंने उस (कपिल देव) से कहा मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि तुम्हारी बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी है. फिर मैंने अपनी पत्नी शबनम से कहा, चलो चलते हैं.'
योगराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि योगराज सिंह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 21 फरवरी 1981 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. यह उनके जीवन का एकमात्र टेस्ट मैच था. उन्होंने एक टेस्ट की दो पारियों में भारत के लिए 10 रन बनाए हैं. इसके अलावा योगराज सिंह ने भारत के लिए 6 वनडे मैच में भी खेले हैं. 6 वनडे मैचों की 4 पारियों में उनके नाम सिर्फ 1 रन दर्ज है, जबकि टेस्ट में 1 और वनडे में 4 विकेट भी उनके नाम है.