'लॉकडाउन में खाने के बिना मर रहे हैं साहेब' - मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज जिले के मांझा प्रखण्ड के कविलासपुर गांव के पास सालों से नहर के किनारे झोपड़ी बना कर रहने वाले कटाव पीड़ित मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गए है. इस लॉकडाउन के कारण इन मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है. 45 परिवारों का यह बस्ती अब किसी मददगार का इंतजार कर रहा है.