कटिहारः CAA और NPR के विरोध में महिलाओं ने रखा रोजा - इफ्तार का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार में दिल्ली के शाहीनबाग के तर्ज पर बीते छब्बीस दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने सीएए और एमपीआर के विरोध में रोजा रखा है और इफ्तार का आयोजन किया है. इस मौके पर महिलाओं ने अल्लाह से दुआयें मांगी कि अल्ला ताला, सरकार को सद्बुद्धि दे, ताकि सरकार काला कानून वापस लें सके.
Last Updated : Feb 23, 2020, 9:31 AM IST