हैदराबाद: जिस तरह से फिल्मों के लिए ऑस्कर सबसे बड़ा अवॉर्ड है उसी तरह संगीत की दुनिया के लिए ग्रैमी सबसे बड़ा अवॉर्ड है. लॉस एंजिल्स में 67 वें ग्रैमी अवार्ड का आयोजन 2 फरवरी को किया गया. जिसमें इंडो अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को साउथ अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ मिलकर 'त्रिवेणी' एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया. यह भारत के लिए गर्व की बात है लेकिन क्या आप जानते हैं किन भारतीय संगीतकार ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड अपने नाम किया था और कितने भारतीय कलाकार इस अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं.
पहली बार ग्रैमी जीतने वाले भारतीय (पंडित रविशंकर)
ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित होने वाले सबसे पहले भारतीय पंडित रविशंकर थे. पंडित रविशंकर मशहूर सितारवादक और संगीतकार थे. उन्होंने 4 बार ग्रैमी अवार्ड मिला वहीं साल 2013 में उन्हें ग्रैमी की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला .
जाकिर हुसैन
मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन को 2 बार ग्रैमी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है वहीं 66 वें ग्रैमी अवार्ड में हुसैन को 3 ग्रैमी अवार्ड मिले. उन्होंने अमेरिकी संगीतकार मिकी हार्ट के साथ मिलकर विश्व संगीत सी.डी. प्लैनेट ड्रम पर काम किया, जिसे ग्रैमी के लिए नाॉमिनेट किया गया था. इस एल्बम में हुसैन सहित दुनिया भर के तालवादक शामिल थे.
गुलजार
उर्दू कवि, लिरिसिस्ट, राइटर गुलजार को 2010 में ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें स्लमडॉग मिलिनियर में जय हो गाने के लिए बेस्ट सॉन्ग राइटर के लिए ये अवॉर्ड दिया गया.
ए आर रहमान
अपनी आवाज से कंपोजिशन से दुनियाभर के म्यूजिक लवर्स को दीवाना बनाने वाले ए आर रहमान को 2 बार ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें पॉपुलर सॉन्ग जय हो के लिए यह अवार्ड मिला.
विश्व मोहन भट्ट
पंडित रविशंकर के शिष्यों में से एक विश्व मोहन भट्ट को 1993 में ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया था. उन्हें ये सम्मान री कूडर के साथ ए मीटिंग बाई द रिवर एल्बम के लिए दिया गया था.
रिकी केज
रिकी केज को 2015 में उनके एल्बम विंड्स ऑफ समसारा और साल 2022 में डिवाइन टाइड के लिए ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
जुबिन मेहता
म्जूजिशियन जुबिन मेहता को 23 बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है जिनमें से उन्होंने 5 बार यह प्रतिष्ठित अवार्ड अपने नाम किया.
टी एच विनायकरम
टी एच विनायकरम साउथ के मशहूर संगीतकार हैं और उन्हें जाकिर हुसैन संग जुगलबंदी के लिए इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.
फाल्गुनी शाह
ग्रैमी पाने वाले भारतीय म्यूजिशियन की लिस्ट में फाल्गुनी शाह का नाम भी शामिल है. उन्हें चाइल्ड एल्बम कैटेगरी में ए कलरफुल वर्ल्ड के लिए 2022 में ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया.
नीला वासवानी
नीला वासवानी को नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाली मलाला यूसुफजई की ऑटोबोयोग्राफी आई एम मलाला के ऑडियोबुक के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. इसके साथ ही वह ग्रैमी जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय महिला बन गईं.
इनके साथ ही राकेश चौरसिया, गणेश राजगोपालन, एच श्रीधर, शक्ति, तनवी शाह, वी सेल्वागणेश को भी ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुके हैं.