नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के तीन ग्रुप स्टेज मैचों और सोमवार, 3 फरवरी, 2025 को दुबई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकट बिक्री की जानकारी का खुलासा किया है. ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जबकि भारत अगले ही दिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ अपना अभियान शुरू करेगा.
3 फरवरी से शुरू होगी टिकटों की बिक्री
भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकट सोमवार, 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
🚨 TEAM INDIA'S MATCHES TICKETS AVAILABLE IN CT 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 3, 2025
- ICC Confirms the tickets for Team India's matches in the Champions Trophy 2025 at Dubai are now available. pic.twitter.com/YfYkJXXTp5
करीब 3 हजार रुपये हैं शुरुआती टिकट की कीमत
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए टिकट भी आज जारी हो जाएंगे. दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले के टिकट फैंस ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिनकी सामान्य स्टैंड की कीमतें 125 दिरहम (2950 भारतीय रुपये) से शुरू होती हैं. रविवार, 9 मार्च को होने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल के लिए टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के बाद जारी किए जाएंगे.
🚨CT 2025: PAKISTAN VS INDIA IN DUBAI TICKETS UPDATE🚨
— Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) February 3, 2025
- Tickets sale will start from today.
- Fans can buy tickets online starting at 16:00 Gulf Standard Time (GST).
- General stand ticket prices will begin at 125 Dirhams. pic.twitter.com/iWHDR2lcRK
दुबई में होने वाले सभी मैचों को आप ऑनलाइन टिकट इस लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं :-
Click here - ICC Champions Trophy 2025 Tickets
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में होनों वाले मैचों का शेड्यूल :-
- 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
- 4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
- 9 मार्च: फाइनल, लाहौर (अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है)
पाकिस्तान में मैचों के टिकटों की सेल शुरू
पाकिस्तान में कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकट बिक्री मंगलवार को ही शुरू हो गई है. इसके अलावा, जो लोग पाकिस्तान में होने वाले सभी मैचों की ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं, वे सोमवार, 3 फरवरी को पाकिस्तान के समयानुसार शाम 4 बजे से देश भर के 26 शहरों में स्थित 108 TCS केंद्रों पर टिकट खरीद सकते हैं.
ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 19 दिनों तक क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा, जिसमें दुनिया की शीर्ष-8 टीमें 19 दिनों में 15 हाई-स्टेक मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें हर मैच प्रतिष्ठित व्हाइट जैकेट पर राज करने की चाह में महत्वपूर्ण होगा.