कोट्टायम: केरल में कोट्टायम जिले के एट्टूमनूर में शनिवार सुबह एक पुलिस अधिकारी के ड्राइवर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मृतक की पहचान 44 वर्षीय श्याम प्रसाद के रूप में हुई है. वह मंजूर साउथ नींदूर का रहने वाला था और केरल के कोट्टायम पश्चिम पुलिस स्टेशन में एसएचओ का ड्राइवर था.
पुलिस ने बताया, कई आपराधिक मामलों में आरोपी जिबिन जॉर्ज नाम के एक शख्स ने किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद ड्राइवर पर हमला कर दिया था. घटना सोमवार रात करीब 1 बजे कैरिटास जंक्शन के बार होटल के पास हुई. ड्यूटी के बाद घर लौट रहे श्याम प्रसाद खाने के लिए स्टॉल पर रुके थे. इस दौरान उनका आरोपी से विवाद हो गया, जिसके बाद श्याम से उनकी झड़प हो गई. इस दौरान श्याम ने हमलावरों का वीडियो भी बनाया था.
श्याम के जमीन पर गिरने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर उनकी छाती पर पैर रख दिया. दुकान के मालिक ने जिबिन को चेताया कि वहां एक पुलिस अधिकारी श्याम मौजूद है और उसे परेशानी खड़ी करने से मना किया. गुस्से में जिबिन ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.
घटना के समय कुमारकोम स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर केएस शिजी और उनकी टीम पास में ही रात्रि गश्त पर थी. पुलिस की गाड़ी को देखकर जिबिन भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया.
जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, श्याम बेहोश हो चुका था और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब श्याम अपनी दैनिक शिफ्ट पूरी करके घर लौट रहा था. उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पिता के युवती से प्रेम संबंध का शक, किशोर ने GPS से ट्रैक किया लोकेशन, हत्या मामले में मां-बेटे गिरफ्तार