ETV Bharat / sports

विराट कोहली की दरियादिली! घंटों तक फ्लैट के बाहर बैठे फैंस को अंदर बुलाकर दिया दिल छू लेने वाला तोहफा - VIRAT KOHLI MEET FANS INSIDE HOUSE

विराट कोहली ने अपने घर के अंदर फैंस को बुलाकर उनसे मुलाकात की है. अब विराट इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे.

Virat Kohli called his fans inside the house
विराट कोहली अपने फैंस से मिलते हुए (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 3, 2025, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं. इसका नमूना हाल ही में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखने के लिए मिला, जब उनसे मिलने के लिए फैंस स्टेडियम का सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंच गए और कोहली के पैर छूकर उनसे मिले.

विराट ने अपने क्रेजी फैंस को दिया बड़ा तोहफा
विराट कोहली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर भी उनको खूब प्यार मिलता है. कोहली काफी समय से लंदन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ रह रहे है. इससे पहले वह मुंबई में रहते थे. लेकिन अब कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए आए तो अपने गुरुग्राम वाले घर पर रहे. इस दौरान उनके क्रेजी फैंस उनसे मिलने के लिए पहुंचे.

विराट कोहली से मिलकर खुश हुए उनके फैंस
विराट कोहली के गुरुग्राम में वाले घर पर उनके दो फैंस उनसे मिलने के लिए पहुंचे. इन दोनों फैंस ने कोहली के घर के बाहर रात में घंटों तक इंतजार किया. इस दौरान यह फैंस बस एक ही सपना देख रहे थे कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर की उन्हें एक झलक देखने के लिए मिल जाए. लेकिन कोहली ने इस दोनों का सपना पूरी तरह से सच कर दिया. विराट ने इन फैंस को अपने घर के अंदर बुलाया और उनके साथ बातचीत की. इस दौरान विराट ने उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया.

इंग्लैंड सीरीज में दिखेगा विराट कोहली का जलवा
विराट कोहली की इस दिल को छू लेने वाली अदा के सभी कायल हो गए हैं. विराट मैदान पर भी अपने फैंस पर अक्सर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. अब उनके फैंस उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए देख पाएंगे. इसके बाद वह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. विराट इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले वनडे के लिए पहुंच चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया, रोहित-विराट का दिखा अनोखा स्वैग

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं. इसका नमूना हाल ही में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखने के लिए मिला, जब उनसे मिलने के लिए फैंस स्टेडियम का सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंच गए और कोहली के पैर छूकर उनसे मिले.

विराट ने अपने क्रेजी फैंस को दिया बड़ा तोहफा
विराट कोहली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर भी उनको खूब प्यार मिलता है. कोहली काफी समय से लंदन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ रह रहे है. इससे पहले वह मुंबई में रहते थे. लेकिन अब कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए आए तो अपने गुरुग्राम वाले घर पर रहे. इस दौरान उनके क्रेजी फैंस उनसे मिलने के लिए पहुंचे.

विराट कोहली से मिलकर खुश हुए उनके फैंस
विराट कोहली के गुरुग्राम में वाले घर पर उनके दो फैंस उनसे मिलने के लिए पहुंचे. इन दोनों फैंस ने कोहली के घर के बाहर रात में घंटों तक इंतजार किया. इस दौरान यह फैंस बस एक ही सपना देख रहे थे कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर की उन्हें एक झलक देखने के लिए मिल जाए. लेकिन कोहली ने इस दोनों का सपना पूरी तरह से सच कर दिया. विराट ने इन फैंस को अपने घर के अंदर बुलाया और उनके साथ बातचीत की. इस दौरान विराट ने उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया.

इंग्लैंड सीरीज में दिखेगा विराट कोहली का जलवा
विराट कोहली की इस दिल को छू लेने वाली अदा के सभी कायल हो गए हैं. विराट मैदान पर भी अपने फैंस पर अक्सर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. अब उनके फैंस उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए देख पाएंगे. इसके बाद वह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. विराट इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले वनडे के लिए पहुंच चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया, रोहित-विराट का दिखा अनोखा स्वैग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.