नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में तमाम राजनीतिक दल जन समर्थन को हासिल करने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में बुराड़ी विधानसभा सीट भी शामिल है. बुराड़ी विधानसभा सीट दिल्ली की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है. 2013 में बुराड़ी विधानसभा सीट से संजीव झा आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. पार्टी ने 2015 में फिर भरोसा जताते हुए संजीव झा को टिकट दिया. संजीव झा पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे. 2020 में भी संजीव झा ने बुराड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ा और बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की. 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर आम आदमी पार्टी ने संजीव झा पर दांव लगाया है.
क्या जीत का चौका लगा पाएंगे : बुराड़ी विधानसभा सीट उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2025 की विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी से संजीव झा को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या संजीव झा जीत का चौका लगा पाएंगे? आइए समझते हैं बुराड़ी विधानसभा सीट के बारे में.
![2025 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23462059_thumb1.jpg)
पूर्वांचल मतदाताओं की संख्या अधिक: बुराड़ी विधानसभा सीट पर पूर्वांचल मतदाताओं की संख्या करीब 30 प्रतिशत से अधिक बताई जाती है. पूर्वांचल मतदाता बुराड़ी विधानसभा सीट पर किसी भी प्रत्याशी की जीत या हार में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. बुराड़ी विधानसभा सीट पर इस बार जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी के टिकट पर संजीव झा चुनावी मैदान में है, तो वहीं दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड ने शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस के टिकट पर मंगेश त्यागी चुनाव मैदान में हैं. फिलहाल बुराड़ी विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सभी प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव मैदान में कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है.
2025 के मतदाताओं की संख्या
जानिए बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कितनी है?
![2025 के मतदाताओं की संख्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23462059_thumb2.jpg)
2020 विधानसभा चुनाव का परिणाम: बुराड़ी विधानसभा सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने JD (U) के शैलेंद्र कुमार को बड़े फर्क से हराया था. आम आदमी पार्टी के संजीव झा को 1,39,598 वोट मिले थे, जबकि शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट ही मिले थे. वहीं शिवसेना के धर्मवीर को 18022 वोट मिले थे.
![2020 विधानसभा चुनाव का परिणाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23462059_thumb3.jpg)
2015 विधानसभा चुनाव का परिणामः इसी तरह संजीव झा (आम आदमी पार्टी) को 2015 में 1,24,724 वोट मिले थे, जबकि गोपाल झा (भाजपा) को 56,774 वोट मिले थे. दूसरी ओर कांग्रेस के जेएस चौहान को 6,750 वोट ही मिले थे.
![2015 विधानसभा चुनाव का परिणाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23462059_thumb4.jpg)
आप की एक तरफा जीत: बुराड़ी विधानसभा से 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एक तरफा जीत हुई. दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट उन सात विधानसभा सीटों में शामिल है, जहां से आम आदमी पार्टी की एक तरफा जीत हुई थी. ऐसे में 2025 के विधानसभा चुनाव में बुराड़ी विधानसभा सीट से जीत को लेकर आम आदमी पार्टी काफी आश्वस्त नजर आ रही है.
कब कौन जीता
यहां देखिए कि बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2020, 2015, 2013, और 2008 में कौन कौन कब जीता?
![कौन कब कब जीता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23462059_thumb5.jpg)
बुराड़ी के मुद्दे : बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के कई प्रमुख मुद्दे हैं. बुराड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अवैध कॉलोनियों में संसाधनों की काफी कमी है. विधानसभा क्षेत्र के कई गांव और कॉलोनी में पानी की निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं है. उच्च शिक्षा के लिए छात्रों के लिए कोई बेहतर विकल्प मौजूद नहीं है. गर्मी के मौसम में कई कॉलोनी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है.
![दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग?](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23462059_thumb6.jpg)
जानिए दिल्ली में कब होगी वोटिंग और काउंटिंग? बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.