कोलकाता: कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में स्थित एक झुग्गी बस्ती में शनिवार रात भीषण आग लग गई, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 30 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी.
एक बुजुर्ग की नींद में जलकर मौत
अधिकारी के मुताबिक, आग में मरने वाले व्यक्ति की पहचान 65 वर्षीय हबीबुल्लाह मोल्ला के रूप में हुई है, जो कूड़ा बीनने का काम करते थे. उनका जला हुआ शव रविवार तड़के एक जली हुई झोपड़ी से बरामद किया गया, जब दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 17 दमकल गाड़ियों को पांच घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करनी पड़ी. आग सबसे पहले शनिवार रात करीब 10 बजे देखी गई और रविवार सुबह करीब 3 बजे तक पूरी तरह से बुझ गई.
झुग्गी में रहने वाले लगभग 200 लोग बेघर
अधिकारी ने आगे बताया कि खोज एवं बचाव अभियान के दौरान मोल्ला का शव मिला. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आग में किसी और के घायल होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, इस विनाशकारी घटना के कारण झुग्गी में रहने वाले लगभग 200 लोग बेघर हो गए हैं.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल पर मौजूद नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर नारकेलडांगा मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया, ताकि राहत कार्यों में बाधा न आए.
यह भी पढ़ें- देश की पहले बुलेट ट्रेन के स्टेशन पर लगी भीषण आग, वेल्डिंग के दौरान हादसा