भोजपुर: हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना - बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी कड़ी में प्रखंड कोईलवर में भी सभी शिक्षकों ने धरना का आयोजन किया. प्रखंड के सारे स्कूलों में तालाबंदी करते हुए सारे शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यों को भी बंद करने का कार्य किया गया. हड़ताल को रसोइयों ने भी संपूर्ण समर्थन देते हुए मध्याह्न भोजन को ठप करने का आह्वान किया. शिक्षकों ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार हमारी मांगों को बिना शर्त नहीं मानती है. अगर सरकार किसी भी शिक्षक की गिरफ्तारी करती है, तो बिहार के शिक्षक जेल भरो आंदोलन भी चलाएंगे.