बिहार की शिवांगी बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट - नेवी महिला पायलट
🎬 Watch Now: Feature Video
कोच्ची/पटना: बिहार की बेटी सब लेफ्टिनेंट शिवांगी आज पहली नौसैनिक महिला पायलट बनी हैं. बेटी की इस कामयाबी से शिवांगी के माता-पिता खुश हैं और अपने आप को गौरवाशाली समझ रहे हैं. शिवांगी भारतीय नौसेना फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस के विमान उड़ाएंगी.