Lockdown: Dial-100 पर पूछे जा रहे अजीबो-गरीब सवाल, पुलिसकर्मी कुछ ऐसे दे रहें जवाब - bihar police dial-100
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: देशभर में लॉक डाउन लागू है. लोग अपने घरों में जमे हुए हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिये ऐसा करना बेहद जरूरी है. इस सभी के बीच पुलिसकर्मी 24x7 अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में बात करें डायल-100 की, तो यह सेवा भी सक्रिय है. लेकिन जहां सबकुछ लॉक डाउन है, वहां डायल-100 कार्यालय में अजीबो-गरीब फोन कॉल आ रही हैं.