हैदराबाद: Poco X7 और Poco X7 Pro को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. पोको की एक्स सीरीज को हर साल यूज़र्स काफी पसंद करते हैं. इस साल भी पोको अपनी नई एक्स सीरीज लेकर आ रही है. पोको के इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में आज यानी 9 जनवरी 2025 की शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग पोको इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी.
आज लॉन्च होगी Poco X7 सीरीज
यूज़र्स पोको के यूट्यूब चैनल पर इस फोन सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. हालांकि, हम भी अपने इस आर्टिकल में इस लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग लीक को शेयर करेंगे, तो आप सीधा हमारे इस आर्टिकल के जरिए भी इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं. बहरहाल, इस फोन सीरीज के पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की लीक रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है. आइए हम आपको इन दोनों फोन्स के बारे में बताते हैं.
पोको ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी है कि उनके इन दोनों नए फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर होगी. Poco X7 Series में दो फोन Poco X7 5G और Poco X7 Pro 5G होंगे. कंपनी ने Poco X7 Pro 5G के लिए कंफर्म किया था कि यह फोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट के साथ आएगा. इसके अलावा प्रो मॉडल के इंडियन वेरिएंट में 6550mAh की कर्बान-सिलिकन बैटरी भी दी जा सकती है. इसके अलावा यह भारत का पहला फोन होगा, जो Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 यूज़र इंटरफेस पर रन करेगा.
पोको के मुताबिक Poco X7 5G में 50MP Sony LYT 600 का प्राइमरी सेंसर होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन में एक कर्व्ड डिस्प्ले होगी, जो 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी. इसके अलावा इस फोन की डिस्प्ले में We Touch Display 2.0 टेक्नोलॉजी और पानी-धूल से बचने के लिए IP69 रेटिंग का सपोर्ट भी होगा.
We Touch Display 2.0 टेक्नोलॉजी नई जनरेशन की टच स्क्रीन टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से टच स्क्रीन का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाता है. इसमें फिजिकल बटन के बजाय, स्क्रीन पर ही बटन दिखते हैं, जो इशारों से ही यूज़र्स का काम कर देते हैं. इस टेक्नोलॉजी के कारण डिवाइस का यूज़ करना पहले की तुलना में ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाता है.
Poco X7 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रेजॉल्यूशन 2712×1220 पिक्सल होगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. फोन HDR10+ और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है.
- प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- रैम और स्टोरेज: फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है.
- रियर कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP (OIS) कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिए जा सकते हैं.
- फ्रंट कैमरा: इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
- बैटरी और चार्जिंग: फोन में 5110mAh की बैटरी और 45W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग दिए जाने की उम्मीद है.
Poco X7 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रेजॉल्यूशन 2712×1220 पिक्सल होगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. फोन HDR10+ और Corning Gorilla Glass Victus 7i प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है.
- प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- रैम और स्टोरेज: फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है.
- रियर कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP (OIS) कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिए जा सकते हैं.
- फ्रंट कैमरा: इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
- बैटरी और चार्जिंग: फोन में 6550mAh की बैटरी और 90W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग दिए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: PUBG Mobile 3.6 अपडेट की रिलीज डेट आई सामने, पढ़ें और जानें कई धांसू फीचर्स की डिटेल्स