नई दिल्ली : पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं और उनका इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना अभी तय नहीं है.
टखने की चोट से जूझ रहे पैट कमिंस
कमिंस को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट की समस्या से जूझना पड़ा था. कमिंस फिलहाल पैटरनिटी लीव पर हैं और अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. कमिंस को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है. उनकी जगह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपी गई है.
🚨 PAT CUMMINS DOUBTFUL FOR CHAMPIONS TROPHY 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 9, 2025
- Pat Cummins' participation in Doubts for the Champions Trophy 2025. He is set to undergo scans on ankel Injury. (The Week). pic.twitter.com/rX3Nw54nON
बैली ने कमिंस की चोट पर दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बैली ने पैट कमिंस की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कमिंस के आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी को लेकर अभी संदेह बना हुआ है. बैली ने जानकारी दी है कि, 'पैट अभी पैटरनिटी लीव पर हैं. उनके टखने में हल्की चोट है. अगले हफ्ते उनका स्कैन होगा, जिसके बाद हमें उनकी स्थिति का सही अंदाजा होगा'.
🚨 CUMMINS DOUBTFUL FOR CT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 9, 2025
- Pat Cummins uncertain for the 2025 Champions Trophy. He needs to undergo scans on a sore ankle. pic.twitter.com/YwZ77Qqrbn
कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संदेह
जब बैली पूछा गया कि क्या कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल पाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. स्कैन के नतीजे और उनकी प्रगति देखने के बाद ही फैसला होगा'.
चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस समय प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझना पड़ रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस ने दर्द के बावजूद खेला, जबकि मिचेल स्टार्क भी चौथे टेस्ट में चोटिल रहे लेकिन सिडनी टेस्ट में खेलने में सफल रहे.
🚨 UPDATES ON AUSTRALIA FOR CHAMPIONS TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2025
- Pat Cummins is doubtful for the tournament.
- Josh Hazelwood will be fit & ready for the tournament. pic.twitter.com/CugABQO6zV
हेजलवुड पूरी तरह हो जाएंगे फिट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद बाहर हो गए और उन्हें भी श्रीलंका दौरे की टीम में शामिल नहीं किया गया. हालांकि, बैली ने कहा है कि, 'हम आश्वस्त हैं कि वह (हेजलवुड) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट और तैयार रहेंगे.