मुंबई: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग लगने कारण एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर ने नॉमिनेशन वोटिंग विंडो पोस्टपोन कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 10,000 एकेडमी मेंबर के लिए वोटिंग, जो 8 जनवरी को शुरू हुआ था 12 जनवरी को समाप्त होने वाला था. हालांकि, अब इसकी समय सीमा 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, नॉमिशन की अनाउंसमेंट अब 19 जनवरी के लिए तय की गई है.
सदस्यों को भेजा ईमेल
एकेडमी ने सदस्यों को एक ईमेल भेजकर सीईओ बिल क्रेमर द्वारा डेट चेंज करने के बारे में जानकारी दी. ईमेल में लिखा, 'हम साउथ कैलिफोर्निया में लगी विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. हमारे कई सदस्य और सहयोगी लॉस एंजेलिस में रहते हैं और काम करते हैं और हम आपके बारे में सोच रहे हैं'.
इमेल में डेट्स शेड्यूल की जानकारी भी दी गई है, लॉस एंजेलिस में बुधवार रात को होने वाली इंटरनेशनल फीचर शॉर्टलिस्ट स्क्रीनिंग को इस हफ्ते के आखिरी तक के लिए टाल दिया गया है. लॉस एंजेलिस और न्यूयॉर्क सिटी में 11 जनवरी को होने वाले इन-पर्सन लॉस एंजेलिस साउंड ब्रांच बेक-ऑफ और मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट ब्रांच बेक-ऑफ को कैंसल कर दिया गया है.
A major windstorm and multiple wildfires are burning in Southern California. Listen to local authorities, if told to leave, Don't Wait, Evacuate. #PalisadesFire #CAwx pic.twitter.com/atnGFcIau3
— California Governor's Office of Emergency Services (@Cal_OES) January 7, 2025
प्रियंका चोपड़ा का आया रिएक्शन
लॉस एंजेलिस में लगी आग पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसको लेकर चिंता जताई है. वहीं आग बुझाने के लिए मदद करने वालों का आभार भी जताया. प्रियंका ने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, 'इन बहादुरों को सलाम जो रात-दिन मेहनत करके प्रभावित परिवारों के लिए लगातार काम कर रहे हैं'.
20 एकड़ तक फैली सनसेट फायर
इस बीच लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं आसपास रहने वाले लोगों का काफी नुकसान हुआ है, उन्हें अपने घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा है. लॉस एंजेलिस के फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अनुसार सनसेट फायर अब तक 20 एकड़ में फैल चुकी है और यह रनयोन कैन्यन और वाटल्स पार्क के बीच जल रही है. बता दें इस आग से प्रतिष्ठित हॉलीवुड साइन के अलावा, डॉल्बी थिएटर, जहां हर साल ऑस्कर पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है, को भी सनसेट फायर से खतरा है. कॉनन ओ'ब्रायन द्वारा आयोजित 2025 का ऑस्कर समारोह 2 मार्च को होगा.