मधेपुरा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जा रहा ब्लीचिंग पाऊडर का छिडक़ाव - कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
मधेपुरा में कोरोना वायरस को लेकर अधिकारी, वार्ड पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता मुहल्ले में साफ-सफाई करवाकर बिल्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव करवा रहे हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी सार्वजनिक जगहों, गली और सड़कों की साफ-सफाई कराई जा रही है. इसी निर्देश के आलोक में सुबह से ही वार्ड पार्षदों, सामाजिक कार्यकर्ता और नगर परिषद के सफाई कर्मी बिल्लीचिंग पाऊडर का छिडक़ाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे अपने घर के अंदर साफाई रखें और मास्क का प्रयोग करें.