पटना: क्या कोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी आवाज से रोक सकता है? ऐसा तो कम ही मुमकिन होता है. लेकिन, बिहार के एक लड़के ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी दमदार सुरीली आवाज से रोक दिया. मुख्यमंत्री रुके भी और उसके पास खड़े भी हो गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक नन्हे भोजपुरी गायक की. इस गायक का नाम है आर्यन बाबू.
आर्यन बाबू गायकी से सीएम साहब को रोक लिया: भोजपुरी गायक आर्यन बाबू यह रहने वाले हैं बक्सर के लेकिन, पटना में एक पॉलिटिकल कार्यक्रम महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में इन्हें गीत संगीत के लिए बुलाया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह का उद्घाटन किया, दीप जलाए और बिना भाषण दिए जाने लगे. तभी एक सुरीली आवाज में आर्यन बाबू ने नीतीश कुमार को रोक दिया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने खुश हुए कि उस समारोह में जिस शॉल से उन्हें सम्मानित किया गया था इस शॉल से उस नन्हे गायक आर्यन बाबू को सम्मानित किया.
मेरे लिए सम्मान की बात है: ईटीवी भारत ने इस नन्हे गायक से खास बातचीत की है और उनसे जाना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने कैसे रोक दिया?आर्यन बाबू ने बताया कि वह मेरे लिए सम्मान का विषय है. जब मुख्यमंत्री मेरी आवाज पर रुक गए. मैं अब तक कई राज्यों के मुख्यमंत्री के सामने कार्यक्रम किये है, लेकिन, मैं जिस राज्य में रहता हूं. उस राज्य के मुख्यमंत्री मेरी आवाज पर रुक गई है, मेरे लिए सम्मान की बात है.
सजा दो घर..मेरे सरकार आये है..आर्यन बाबू ने बताया कि कार्यक्रम में मैंने उन्हें तीन गाने सुनाएं. पहला गाना मैंने सुनाया, सजा दो घर ये रोशन सा, मेरे सरकार आये है..जिया हो बिहार के लाला और नीतीश जी के अखियां सुहावन लागे.. मुख्यमंत्री मेरे गाने से बहुत खुश हुए और उन्होंने मुझे उस समय उस समारोह में जो उन्हें शॉल सम्मान के रूप में मिला था उस शॉल से मुझे सम्मानित किया. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुख्यमंत्री उतनी ही देर रुक गए, मेरे लिए सम्मान की बात है.
सीएम ने आशीर्वाद दिया: जब आर्यन से पूछा गया कि यह जो दो-तीन मिनट का वक्त वाला वीडियो था वह काफी वायरल हुआ है. क्या आपको इतनी उम्मीद थी तो आर्यन ने कहा कि उम्मीद तो थी यह मेरी पहली मुलाकात थी मुख्यमंत्री से. इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात हो चुकी थी लेकिन, यह मेरी खुशी बात थी कि मैं जहां का रहने वाला हूं, वहां के मुख्यमंत्री के सामने अपना गाना सुनने का मौका मिला. मुख्यमंत्री ने मुझे प्यार भी किया और ढेर सारा आशीर्वाद दिया.
'आपकी आंखें और आपकी स्माइल बहुत प्यारी है': ईटीवी भारत ने आर्यन बाबू से पूछा कि क्या आप मुख्यमंत्री को देखर तुरंत-तुरंत गाना बना रहे थे तो आर्यन बाबू ने कहा कि यह सब गाने तो मैंने पहले भी गाये थे लेकिन, मैं तुरंत-तुरंत लाइन को जोड़कर तुरंत गाना बना लेता था. मैंने सीएम साहब से कहा कि सर, आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है तो आपके लिए एक लाइन गाते हैं.
कश्मीर के फ्रूट लागेलू.. आर्यन से ईटीवी भारत के आगे बात की और पूछा कि आपका सबसे वायरल गाना कौन सा है. जो लोगों को पसंद आया. तो आर्यन ने बताया कि कि मेरा सबसे ज्यादा वायरल गाना हुआ था कश्मीर के फ्रूट लागेलू, काला सूट में क्यूट लागेलू...वहीं, आर्यन बाबू ने दूसरा गाना गया कि बेटी से चले घर गृहस्थी, बिटिया से संसार हो, फिर काहे ना बेटी से लोगवा बुझेला न प्यार हो...
सीएम साहब रुके थे अभी भी भरोसा नहीं होता है: वहीं, ईटीवी भारत ने आर्यन बाबू के पिता सौरभ पाठक से बात किया उनसे पूछा गया कि क्या आपने कभी सोचा था कि इतना सम्मान आपके बेटे की तरफ से आपको मिलेगा? सौरभ पाठक ने बताया कि "ऐसा तो बिल्कुल उम्मीद नहीं था कि मुख्यमंत्री मेरे बेटे की आवाज पर रुक जाएंगे. जो मेरे राज्य का सबसे प्रमुख व्यक्ति हो, उनके पास बहुत सारे काम होते हैं, 2 मिनट का वक्त दिया. मुझे ऐसा लगा कि सालों का वक्त दे दिया. यह मेरे लिए बड़ी बात है. मुझे अभी भी भरोसा नहीं होता है कि मुख्यमंत्री रुके थे आर्यन के लिए."
पिता के लिए इससे गर्व की बात है: उन्होंने आगे कहा कि आर्यन ने जितना सम्मान मुझे दिलाया है एक पिता के लिए इससे गर्व की बात हो ही नहीं सकती है. जब मैं यह सोचता हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. आर्यन 5 साल की उम्र से मेहनत कर रहा है और उसे आशीर्वाद मिल रहा है. 5 साल की उम्र में आर्यन ने खेसारी लाल की फिल्म में काम किया था. कई बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ आर्यन बाल कलाकार के रूप में काम कर चुका है. मेरा सपना है कि मेरा बेटा वहां पहुंचे, जहां लोग मुझे भूल जाए और मेरे बेटे को याद रखें.
बड़े होकर हीरो बनना है: आर्यन अभी पांचवी क्लास में पढ़ते हैं. जब उनसे पूछा गया कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तो, उन्होंने कहा कि मैं बड़े होकर हीरो बनना चाहता हूं. मुझे हर तरह के फिल्में करना अच्छा लगता है. "मैं पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, निरहुआ सारे लोगों के साथ काम किया है. मैं पढ़ाई के साथ-साथ अपना करियर भी बना रहा हूं. मुझे पवन सिंह की गायकी तो खेसारी लाल का कॉमेडी अच्छा लगता है. बॉलीवुड में मुझे शाहरुख खान अच्छे लगते हैं."
ये भी पढ़ें
सीएम के विवादित बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज परिवाद की सुनवाई टली, जानें कब मिली है तारीख?