मुजफ्फरपुर नगर निगम की अनूठी पहल, कचरे से जैविक खाद बनाकर किसानों को पहुंचा रहे लाभ - एरोबिक तकनीक से कचरे से जैविक खाद बनाना
🎬 Watch Now: Feature Video
यूं तो अब तक शहरों से निकलने वाले लाखों टन कचरों को ऐसे ही फेंक दिया जाता है या फिर नगर निगम की तरफ से इन कचरों को शहर से दूर गैर-रिहायशी इलाकों में डंप कर दिया जाता है. लेकिन बेहतर प्रबंधन का और कुशल तकनीक का साथ मिले तो कचरे जैसी बेकार वस्तु को भी उपयोग में लाया जा सकता है. बिल्कुल ऐसा ही काम उत्तर बिहार की सबसे बड़ी व्यवासियक राजधानी मुजफ्फरपुर में नगर निगम कर रहा है.