'मेड इन मुंगेर' हथियारों की आतंकियों तक पहुंच, देसी कट्टे से लेकर AK-47 तक का नेक्सेस तोड़ना बड़ी चुनौती - अवैध हथियार
🎬 Watch Now: Feature Video
किसी समय देश की आजादी के लिए हथियार बनाकर देने वाला बिहार का मुंगेर अब देश के दुश्मनों के लिए हथियार बना रहा है. मुंगेर के हथियार अब आतंकियों को आसानी से मिल रहे हैं. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. मुंगेर के हथियार जितनी आसानी से लोकल में उपलब्ध है उतनी ही आसानी आतंकियों के हाथों में भी पहुंच रही है.