ETV Bharat / state

'तुम तो ठहरे परदेसी..' प्रशांत किशोर पर JDU का पोस्टर अटैक, बताया 'आवारा हवा का झोंका' - JDU ATTACKS PRASHANT KISHOR

जेडीयू ने प्रशांत किशोर को 'आवारा हवा का झोंका' बताते हुए पोस्टर जारी किया है. दावा किया कि वह चुनावी हवा के बाद बह जाएंगे.

Prashant Kishor
प्रशांत किशोर पर जेडीयू का पोस्टर अटैक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 1:11 PM IST

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जब से प्रशांत किशोर ने आंदोलन छेड़ा है, तब से सत्ता पक्ष उन पर हमलावर है. गिरफ्तारी के बाद से तो एनडीए के नेता उन पर चौतरफा हमला कर रहे हैं. वहीं जुबानी जंग के साथ-साथ अब जन सुराज पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गए हैं. जन सुराज के जवाब में आज जेडीयू ने भी पोस्टर के माध्यम से पलटवार किया है.

'प्रशांत किशोर आवारा हवा के झोंका': जेडीयू ने आज प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ धमाकेदार पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनको 'आवारा हवा का झोंका' बताया गया है. फिल्मी अंदाज में लिखा है, 'आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए.'

जन सुराज पार्टी और जेडीयू में पोस्टर वार (ETV Bharat)

'परदेशी हो, साथ क्या निभाओगे': वहीं, उसी पोस्टर में जन सुराज पार्टी की तर्ज पर ट्रेन की तस्वीर के साथ जेडीयू ने उनको करारा जवाब दिया है. धीरज कुमार सिंह और पंकज सिंह के हवाले से जारी पोस्टर में फिल्मी गाने के बोल लिखे गए हैं. प्रशांत किशोर के लिए लिखा है, 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे. चुनावी हवा के साथ बह जाओगे.'

Prashant Kishor
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

'श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जाएंगे': असल में एक दिन पहले जन सुराज पार्टी की ओर से पटना में पोस्टर लगाया गया था. जिसकी तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्रेन के गेट पर खड़े हैं. नीचे कैप्शन में लिखा था, 'मकर संक्रांति बाद श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जाएंगे'.

Prashant Kishor
नीतीश कुमार पर जन सुराज पार्टी का पोस्टर अटैक (ETV Bharat)

'सीएम आवास में आखिरी चूड़ा-दही': इससे पहले भी जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि इस मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग स्थित आवास में अंतिम बार चूड़ा-दही खा लें, क्योंकि फिर उनको ये आवास नसीब नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी चलेगा लेकिन नीतीश कुमार अब फिर से सीएम नहीं बन पाएंगे.

Prashant Kishor
आमरण अनशन के दौरान प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

अनशन, गिरफ्तारी, रिहाई और तबीयत खराब: पिछले एक-दो हफ्ते से प्रशांत किशोर लगातार सुर्खियों में हैं. पहले लाठीचार्ज के दौरान बीपीएससी अभ्यर्थियों को छोड़कर भागने का आरोप लगा. फिर आमरण अनशन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर नाटकीय अंदाज में जेल और बेल का खेल हुआ. उसके बाद तबीयत बिगड़ गई, जिस वजह से मेदांता में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि उनका दावा है कि उनका अनशन अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें:

'श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जायेंगे' जन सुराज का नीतीश कुमार पर पोस्टर वार

'नीतीश कुमार अंतिम बार चूड़ा-दही खा लें', प्रशांत किशोर का दावा- एक अणे मार्ग फिर नसीब नहीं होगा

'बिना कागज के पुलिस मुझे बेऊर जेल लेकर पहुंची, लेकिन अदालत ने मुझे बिना शर्त जमानत दे दी'

प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा? पटना पुलिस पर जन सुराज पार्टी का गंभीर आरोप, देखें VIDEO

'कहानी लिखी गई, प्रोड्यूसर से फाइनेंसर तक सब हैं...अब फिल्म देखिए' तेजस्वी का PK की जमानत पर तंज

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जब से प्रशांत किशोर ने आंदोलन छेड़ा है, तब से सत्ता पक्ष उन पर हमलावर है. गिरफ्तारी के बाद से तो एनडीए के नेता उन पर चौतरफा हमला कर रहे हैं. वहीं जुबानी जंग के साथ-साथ अब जन सुराज पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गए हैं. जन सुराज के जवाब में आज जेडीयू ने भी पोस्टर के माध्यम से पलटवार किया है.

'प्रशांत किशोर आवारा हवा के झोंका': जेडीयू ने आज प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ धमाकेदार पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनको 'आवारा हवा का झोंका' बताया गया है. फिल्मी अंदाज में लिखा है, 'आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए.'

जन सुराज पार्टी और जेडीयू में पोस्टर वार (ETV Bharat)

'परदेशी हो, साथ क्या निभाओगे': वहीं, उसी पोस्टर में जन सुराज पार्टी की तर्ज पर ट्रेन की तस्वीर के साथ जेडीयू ने उनको करारा जवाब दिया है. धीरज कुमार सिंह और पंकज सिंह के हवाले से जारी पोस्टर में फिल्मी गाने के बोल लिखे गए हैं. प्रशांत किशोर के लिए लिखा है, 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे. चुनावी हवा के साथ बह जाओगे.'

Prashant Kishor
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

'श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जाएंगे': असल में एक दिन पहले जन सुराज पार्टी की ओर से पटना में पोस्टर लगाया गया था. जिसकी तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्रेन के गेट पर खड़े हैं. नीचे कैप्शन में लिखा था, 'मकर संक्रांति बाद श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जाएंगे'.

Prashant Kishor
नीतीश कुमार पर जन सुराज पार्टी का पोस्टर अटैक (ETV Bharat)

'सीएम आवास में आखिरी चूड़ा-दही': इससे पहले भी जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि इस मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग स्थित आवास में अंतिम बार चूड़ा-दही खा लें, क्योंकि फिर उनको ये आवास नसीब नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी चलेगा लेकिन नीतीश कुमार अब फिर से सीएम नहीं बन पाएंगे.

Prashant Kishor
आमरण अनशन के दौरान प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

अनशन, गिरफ्तारी, रिहाई और तबीयत खराब: पिछले एक-दो हफ्ते से प्रशांत किशोर लगातार सुर्खियों में हैं. पहले लाठीचार्ज के दौरान बीपीएससी अभ्यर्थियों को छोड़कर भागने का आरोप लगा. फिर आमरण अनशन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर नाटकीय अंदाज में जेल और बेल का खेल हुआ. उसके बाद तबीयत बिगड़ गई, जिस वजह से मेदांता में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि उनका दावा है कि उनका अनशन अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें:

'श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जायेंगे' जन सुराज का नीतीश कुमार पर पोस्टर वार

'नीतीश कुमार अंतिम बार चूड़ा-दही खा लें', प्रशांत किशोर का दावा- एक अणे मार्ग फिर नसीब नहीं होगा

'बिना कागज के पुलिस मुझे बेऊर जेल लेकर पहुंची, लेकिन अदालत ने मुझे बिना शर्त जमानत दे दी'

प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा? पटना पुलिस पर जन सुराज पार्टी का गंभीर आरोप, देखें VIDEO

'कहानी लिखी गई, प्रोड्यूसर से फाइनेंसर तक सब हैं...अब फिल्म देखिए' तेजस्वी का PK की जमानत पर तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.