फर्जी फाइनेंस कर्मचारी बता ट्रैक्टर लूटकर भाग रहा युवक गिरफ्तार - पटना
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः जिले के रानी तालाब थाना क्षेत्र में एक फर्जी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल थाना से सटे कंपा पुल के पास बोलेरो सवार 5 लोगों ने अपने आप को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर एक मैसी ट्रैक्टर को रुकवाया और उसके बाद कंपनी का पैसा बाकी है बताकर ट्रैक्टर को लेकर चले गए. वहीं, बाकि बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को जबरन बोलेरो में बिठाकर उसे दूर गेंहू के खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे लोगों को खदेड़ा. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रामाकांत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.