दर्शन शाह महाविद्यालय को मिला NAAC- C ग्रेडेशन - पूर्णिया विश्वविद्यालय का पहला नैक प्रमाणन कॉलेज
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दर्शन शाह महाविद्यालय को ग्रेड सी नैक सर्टिफिकेशन मिला. पिछले महीने जनवरी में नैक की टीम 2 दिवसीय दौरे पर पहुंची थी. बता दें कि दर्शन शाह महाविद्यालय पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंदर आने वाला ऐसा पहला कॉलेज है, जिसे युजीसी ने नैक प्रमाणन दिया है.