नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया. उन्होंने पैट कमिंस और डेन पैटरसन को पछाड़ते हुए यह अवार्ड जीता है.
दिसंबर में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरू के तीन टेस्ट मैचों में, 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए, और अकेले ही भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की. भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण दौरे में बुमराह भारत के लिए एकमात्र योद्धा बनकर उभरे और लगातार मैच जीतने वाले प्रदर्शन किए.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीता था प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड
बुमराह के असाधारण योगदान ने न केवल उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिलाया, बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को भी मजबूत किया. उन्होंने श्रृंखला के दौरान अपना 200वां टेस्ट विकेट लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जो गेंदों के मामले में इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गए.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों की 9 पारियों में 13.06 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 32 विकेट झटक हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.76 का रहा है.
बुमराह के रिकॉर्ड
उल्लेखनीय रूप से, बुमराह 20 से कम औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज भी बन गए. अपने दम पर खेल-बदलने वाले प्रदर्शनों के लिए, जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ घोषित किया गया है. इसके अलावा बुमराह ने किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक के सबसे ज्यादा ICC टेस्ट प्लेयर रैंकिंग पॉइंट हासिल की. जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के तौर पर शीर्ष पर बने हुए हैं.
Player of the Series 🏅
— ICC (@ICC) January 5, 2025
Jasprit Bumrah – a notch above the rest in the #AUSvIND series 🙌
More ➡️ https://t.co/wXHhtLNeEI#WTC25 pic.twitter.com/UYdH9tafUb
बुमराह हुए चोटिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इससे पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में यह रिपोर्ट किया जा रहा है कि वो चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैच को मिस कर सकते हैं. दरअसल भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अंतिम और पांचवें टेस्ट मैच में खेलते समय चोटिल हो गए थे.