नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया बल्लेबाज अपने बल्ले से तूफान मचा रहा है. अब इस धमाकेदार बल्लेबाज के बेहतरीन फॉर्म के दम पर आरसीबी आईपीएल 2025 में अपनी किस्मत बदलना चाहेगी. अब तक आरसीबी ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. अब टीम के पास आईपीएल 2025 में ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका होगा.
आरसीबी के नए बल्लेबाज ने मचाई तबाही
इससे पहले आरसीबी के नए-नवेले बल्लेबाज जैकब बेथेल ने बिग बैश लीग 2025 में तूफान मचा दिया है, जिन्हें बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 की नीलामी में बेथेल को अपनी टीम में शामिल किया था. आज बेथेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मैच में तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Jacob Bethell kept the game alive for the Renegades in Hobart.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 14, 2025
87 off 50 to go along with 12 huge boundaries! 🔥 #BBL14 pic.twitter.com/5IMjdCI8G5
बेथेल ने खेली 87 रनों की तूफानी पारी
इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. इस दौरान रेनेगेड्स के लिए जैकब बेथेल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. बेथल ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्कों की मदद 174.00 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 87 रनों की पारी खेली. बेथेल अपने शतक से सिर्फ 13 रनों से चूक गए. वह मिशेल ओवेन के थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.
Some 8️⃣0️⃣s are as good as a century. 🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 14, 2025
Bethell came through scoring over 5️⃣0️⃣% of his team’s total at a strike rate of 1️⃣7️⃣4️⃣. Well played, champ! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/4XbqjGGPor
इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद गेंद से भी धमाल मचाया है. उन्होंने अब तक 2 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम कर लिया है. इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम ने अब तक 4 ओवर में 28 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए हैं.
Jacob Bethell is loving the power surge!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 14, 2025
Back-to-back bombs! #BBL14 pic.twitter.com/CWKQJGgCdH
A very well worked half-century from Jacob Bethell 👏 #BBL14 pic.twitter.com/nvaUbaNQgI
— KFC Big Bash League (@BBL) January 14, 2025