भोजपुर: यहां रखवालों के सिर पर ही नहीं है सुरक्षित छत, कैसे करेंगे 6 पंचायतों की रखवाली? - Bhojpur SP
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकारी अनदेखी का शिकार केवल आमजन ही नहीं बल्कि महकमे के अधिकारी भी हैं. इसका उदाहरण भोजपुर जिले के चांदी थाने में देखने को मिलता है. इस थाने की स्थिति बदतर है. खपरैलनुमा छत, मिट्टी की दीवार और बरसात के रिसते पानी के बीच यहां बहाल पुलिसकर्मी किसी तरह गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. बीते 39 सालों से इस थाने का हाल-बेहाल है. देखें विशेष रिपोर्ट: