कांग्रेस लेकर वामदल चख चुके हैं जीत का स्वाद, अबकी कौन लहरायेगा परचम? - bihar politics
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिक्रम विधानसभा सीट पालीगंज की तरह किसी एक पार्टी का गढ़ नहीं रही है. यहां जनता ने हर बार नया जनादेश दिया है. 1957 में अस्तित्व में आई इस सीट पर शुरूआती दौर में कांग्रेस ने जीत हासिल की. इसके बाद... देखें पूरी रिपोर्ट