VIDEO: जानिए कहां पर 24 घंटे से ज्यादा तक बार बालाओं का लगता रहा ठुमका, प्रशासन बेखबर - etv live
🎬 Watch Now: Feature Video
छपराः बिहार के छपरा (Chhapra) में एक बार फिर जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आई है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में लागू निषेधाज्ञा का भी काफी माखौल उड़ा है. रिविलगंज में प्रशासन की मनाही के बावजूद आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बार बालाओं से अश्लील गानों पर 24 घंटे से ज्यादा तक ठुमके लगवाए गए. लोग अपने हाथों में देसी असलहा, कटार, बरछा, भाला, तलवार लेकर घूमते रहे. ना ही कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का ख्याल रखा गया और ना ही चुनाव के दौरान के आदेश का.