ETV Bharat / business

अगर आपका Home Loan है इस बैंक में तो आ गई खुशखबरी, कम होगी EMI - HOME LOAN EMI

एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 5 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) तक की कटौती की है.

Home Loan
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 2:42 PM IST

नई दिल्ली: HDFC से होम लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आपके होम लोन की EMI कम हो गई है. कुछ दूसरे लोन की EMI भी कम हो सकती है. HDFC ने अपने कई लोन की दरों में बदलाव किया है. इससे लोन लेने वाले लोगों को फायदा होगा. उनकी जेब पर EMI का बोझ कम होगा. दरअसल, HDFC ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR में कटौती की है. इसमें पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है.

अब लागू हो गई घटी हुई लोन दर
यह घटी हुई लोन दर 7 जनवरी यानी मंगलवार को घोषणा के दिन से लागू हो गई है. होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन MCLR से जुड़े हुए हैं. इस तरह से लोन दर कम करने से पहले लिए गए तीनों तरह के लोन होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन के लिए पहले के मुकाबले कम मासिक EMI देनी होगी. ओवरनाइट MCLR में पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 9.20 फीसदी से 9.15 फीसदी कर दिया गया है.

6 महीने और एक साल की MCLR को 9.50 फीसदी से घटाकर 0.45 फीसदी कर दिया गया है. तीन साल की MCLR में भी यही बदलाव किया गया है. HDFC द्वारा दिए जाने वाले लोन की मूल दर 9.45 फीसदी सालाना है. अलग-अलग मदों और परिस्थितियों के हिसाब से इसमें थोड़े-बहुत बदलाव होते रहते हैं. HDFC होम लोन की ब्याज दर पॉलिसी रेपो रेट से तय होती है. यह इसी से जुड़ी हुई है.

क्या है MCLR?
MCLR हर तरह का लोन देने के लिए मूल न्यूनतम दर होती है. इसमें कुछ और चीजें जोड़कर उस खास तरह के लोन की दर तय की जाती है. जब तक रिजर्व बैंक इसमें कोई बदलाव नहीं करता, यह ऐसे ही रहता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: HDFC से होम लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आपके होम लोन की EMI कम हो गई है. कुछ दूसरे लोन की EMI भी कम हो सकती है. HDFC ने अपने कई लोन की दरों में बदलाव किया है. इससे लोन लेने वाले लोगों को फायदा होगा. उनकी जेब पर EMI का बोझ कम होगा. दरअसल, HDFC ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR में कटौती की है. इसमें पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है.

अब लागू हो गई घटी हुई लोन दर
यह घटी हुई लोन दर 7 जनवरी यानी मंगलवार को घोषणा के दिन से लागू हो गई है. होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन MCLR से जुड़े हुए हैं. इस तरह से लोन दर कम करने से पहले लिए गए तीनों तरह के लोन होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन के लिए पहले के मुकाबले कम मासिक EMI देनी होगी. ओवरनाइट MCLR में पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 9.20 फीसदी से 9.15 फीसदी कर दिया गया है.

6 महीने और एक साल की MCLR को 9.50 फीसदी से घटाकर 0.45 फीसदी कर दिया गया है. तीन साल की MCLR में भी यही बदलाव किया गया है. HDFC द्वारा दिए जाने वाले लोन की मूल दर 9.45 फीसदी सालाना है. अलग-अलग मदों और परिस्थितियों के हिसाब से इसमें थोड़े-बहुत बदलाव होते रहते हैं. HDFC होम लोन की ब्याज दर पॉलिसी रेपो रेट से तय होती है. यह इसी से जुड़ी हुई है.

क्या है MCLR?
MCLR हर तरह का लोन देने के लिए मूल न्यूनतम दर होती है. इसमें कुछ और चीजें जोड़कर उस खास तरह के लोन की दर तय की जाती है. जब तक रिजर्व बैंक इसमें कोई बदलाव नहीं करता, यह ऐसे ही रहता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.