ETV Bharat / state

घर में दबे पांव घुसी महिला भिखारी, एक-एक रूम का कर डाला एक्सरे और फिर.. - THEFT BY FEMALE BEGGAR

मुजफ्फरपुर में महिला ने भिखारी के रूप में फैक्ट्री संचालक के घर से लाखों उड़ा लिए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Theft by female beggar
मुजफ्फरपुर में महिला भिखारी ने की चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2025, 2:49 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 3:02 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के सादपुरा के मिल्की टोला में एक महिला ने भिखारी की भेस में घर में घुस कर 1 लाख 55 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना शुक्रवार की दोपहर की है.

मुजफ्फरपुर में महिला भिखारी ने की चोरी: चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि महिला गेट के बाहर बहुत देर खड़ी रहती है. इसके बाद दरवाजे के सुराख़ में बाहर से हाथ डालकर गेट खोलती है और घर के अंदर घुस जाती है.

घर में दबे पांव घुसी महिला भिखारी (ETV Bharat)

1 लाख 55 हजार की चोरी: अंदर आने के बाद महिला पहले एक कमरे में घुसती है, फिर उसमें से निकल कर दूसरे कमरे में जाती है. महिला मौका देख कर दराज से रुपए निकालकर तेजी से फरार हो जाती है.

सीसीटीवी में कैद हुई करतूत: इस मामले में गृह स्वामी राजन कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में बताया गया है कि एक येलो कलर की साड़ी पहने महिला पहले दरवाजा खटखटाती है. फिर हाथ घुसा कर दरवाजा खोल लेती है. इसके बाद घर में बने ऑफिस से 1 लाख 55 हजार हजार रुपए चोरी कर भाग गई.

Theft by female beggar
1 लाख 55 हजार की चोरी (ETV Bharat)

"जब ऑफिस में घुसा तो देखा की दराज खुली हुई है. घर के बाहर निकल कर महिला की काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका. पेपर कप का काम रहता है इसलिए ऑफिस में कैश रखते हैं. नाश्ता करने ऊपर गए उसी दौरान चोरी की गई है."-राजन कुमार, गृहस्वामी

लिखित शिकायत दर्ज: राजन कुमार ने बताया कि पीली साड़ी और ब्लू शॉल ओढ़े हुए महिला घर में घुसी और एक लाख 55 हजार रुपए चोरी करके भाग गई. इसकी सूचना पहले 112 को दी गई. बाद में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है.

Theft by female beggar
लिखित शिकायत दर्ज (ETV Bharat)

ऑफिस से ले भागी पैसे: राजन का बेला औद्योगिक क्षेत्र में पेपर कप प्लेट की फैक्ट्री है. घर में ऑफिस बना है. यहां से भी काम की डीलिंग होती है. ज्यादातर पैसे का लेन देन भी घर से ही होता है. मकान दो मंजिला है. नीचे फैक्ट्री का काम होता है. ऊपर परिवार के साथ रहते हैं. बैंक में पैसे जमा करने के लिए घर के ऑफिस में ही रुपए रखा हुआ था.

"FIR दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."-रवि गुप्ता, काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

दानापुर दियारा में चोरी की 70 बाइक के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, शराब की ढुलाई में होता था इस्तेमाल

बिहार में बिजली चोरी का ऐसा जुगाड़ देख हिल जाएंगे, Smart Meter को भी दिया चकमा

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के सादपुरा के मिल्की टोला में एक महिला ने भिखारी की भेस में घर में घुस कर 1 लाख 55 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना शुक्रवार की दोपहर की है.

मुजफ्फरपुर में महिला भिखारी ने की चोरी: चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि महिला गेट के बाहर बहुत देर खड़ी रहती है. इसके बाद दरवाजे के सुराख़ में बाहर से हाथ डालकर गेट खोलती है और घर के अंदर घुस जाती है.

घर में दबे पांव घुसी महिला भिखारी (ETV Bharat)

1 लाख 55 हजार की चोरी: अंदर आने के बाद महिला पहले एक कमरे में घुसती है, फिर उसमें से निकल कर दूसरे कमरे में जाती है. महिला मौका देख कर दराज से रुपए निकालकर तेजी से फरार हो जाती है.

सीसीटीवी में कैद हुई करतूत: इस मामले में गृह स्वामी राजन कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में बताया गया है कि एक येलो कलर की साड़ी पहने महिला पहले दरवाजा खटखटाती है. फिर हाथ घुसा कर दरवाजा खोल लेती है. इसके बाद घर में बने ऑफिस से 1 लाख 55 हजार हजार रुपए चोरी कर भाग गई.

Theft by female beggar
1 लाख 55 हजार की चोरी (ETV Bharat)

"जब ऑफिस में घुसा तो देखा की दराज खुली हुई है. घर के बाहर निकल कर महिला की काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका. पेपर कप का काम रहता है इसलिए ऑफिस में कैश रखते हैं. नाश्ता करने ऊपर गए उसी दौरान चोरी की गई है."-राजन कुमार, गृहस्वामी

लिखित शिकायत दर्ज: राजन कुमार ने बताया कि पीली साड़ी और ब्लू शॉल ओढ़े हुए महिला घर में घुसी और एक लाख 55 हजार रुपए चोरी करके भाग गई. इसकी सूचना पहले 112 को दी गई. बाद में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है.

Theft by female beggar
लिखित शिकायत दर्ज (ETV Bharat)

ऑफिस से ले भागी पैसे: राजन का बेला औद्योगिक क्षेत्र में पेपर कप प्लेट की फैक्ट्री है. घर में ऑफिस बना है. यहां से भी काम की डीलिंग होती है. ज्यादातर पैसे का लेन देन भी घर से ही होता है. मकान दो मंजिला है. नीचे फैक्ट्री का काम होता है. ऊपर परिवार के साथ रहते हैं. बैंक में पैसे जमा करने के लिए घर के ऑफिस में ही रुपए रखा हुआ था.

"FIR दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."-रवि गुप्ता, काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

दानापुर दियारा में चोरी की 70 बाइक के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, शराब की ढुलाई में होता था इस्तेमाल

बिहार में बिजली चोरी का ऐसा जुगाड़ देख हिल जाएंगे, Smart Meter को भी दिया चकमा

Last Updated : Jan 11, 2025, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.